बठिंडा पहुंचे सीएम भगवंत मान:कृषि मंत्री के बेटे की शादी समारोह में हुए शामिल, कई वीआईपी मेहमानों ने की शिरकत

बठिंडा। पंजाब के मुख्ययमंत्री भगवत सिंह मान और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा बठिंडा पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुंडियां के बेटे की शादी समारोह में शिरकत की। इस दौरान कई विधायक और सांसद भी पहुंचे। पंजाबी सिंगरों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।

आपको बता दें कि, पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह के बेटे सुखमीत सिंह की शादी राजस्थान के गांव हरिपुरा निवासी रुबिया कौर से संपन्न हुई है। शुक्रवार को बठिंडा के गुरुद्वारा साहिब में आनंदकारज संपन्न हुआ। जिसके बाद एक रिसॉर्ट में रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, स्पीकर कुलतार सिंह संधवा पहुंचे और नवदंपती को आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कृषि मंत्री खुंडिया को बेटे की शादी के लिए बधाई भी दी।

बता दें कि, पंजाब खेतीबाड़ी मंत्री गुरमीत सिंह खुंडिया के बेटे सुखमीत सिंह खुंडिया एजुेंशनल सेंटरों का संचालन करते हैं और आईएएस और आईपीएस की कोचिंग कराते हैं।

मंत्री गुरमीत सिंह खुंडिया ने रिसेप्शन की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन फोटो में सीएम भगवंत मान और स्पीकर कुलतार सिंह संधवा वर-वधू को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं।शादी समारोह पंजाब के मशहूर पंजाबी सिंगर हरभजन मान, गगु गिल, मोहम्मद सदीक, मनमोहन वारिस के अन्य कलाकार भी पहुंचे, जिन्होंने पंजाबी गीतों की प्रस्तुति दी।

आपको बता दे कि बठिंडा लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से गुरमीत सिंह खुंडिया को अपना उमीदवार बनाया था, लेकिन अकाली दल उमीदवार हरसिमरत कौर बादल ने उन्हें हराया दिया था। फिलहाल गुरमीत सिंह खुंडिया श्री मुक्तसर साहिब के लंबी हलके से विधायक और पंजाब के खेतीबाड़ी मंत्री है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.