बठिंडा में बार एसोसिएशन वोटिंग शुरू, 11 बजे तक 300 वकीलों ने किया मतदान, सांयचार बजे तक चलेगी वोटिंग, पांच बजे से शुरू होगी काउंटिंग

बार के तीन पूर्व पदाधिकारियों के बीच प्रधानगी को लेकर कड़ा मुकाबला

0 990,179

बठिंडा। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव सुबह 9 बजे से शुरू हो चुके हैं इसमें वोटिंग का काम तेजी से चल रहा है जो सांयचार बजे तक जारी रहेगा व देर सांयसात बजे तक परिणामों की विधिवत घोषणा कर दी जाएगी।

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बार रूम में वोटिंग शुरू हो गई है। कुल 1232 वोट हैं। जिसमें से 11 बजे तक करीब 300 वोट पोल हुई। प्रधान पद के लिए भूपेंद्र सिंह विर्क और जेपीएस घुमान चुनाव लड़ रहे हैं। इस मौके पर दोनों ही उम्मीदवार वोटिंग अपील करते हुए नजर आए।

चुनाव में जेपीएस घुमान व भूपिंदर सिंह विर्क प्रधान पद को लेकर आमने-सामने हैं। घुमान ग्रुप की तरफ से उपप्रधान तनुज, सेक्रेटरी पद के लिए अवनीत बिलिंग, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए बिक्रम बराड़ व कैशियर के लिए उमेश गोयल मैदान में हैं। इसी तरह भूपिंदर विर्क ग्रुप की तरफ से उपप्रधान के लिए दीपक मदान, सेक्रेटरी पद के लिए रोहित, ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए मनप्रीत कौर, कैशियर पद के लिए हरजाप सिंह चुनावी मैदान में है। लाईब्रेरियन की पोस्ट के लिए हरप्रीत सिंह और विर्क ग्रुप से जगमेल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।इसके अलावा ए़ग्जीक्यूटिव मेंबरों की दस पोस्टों के लिए कुल 20 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। चुनाव अधिकारी के तौर पर एडवोकेट शिविन शर्मा, गुरमीत महरौक व इंदरजीत मान हैं। जिला बार एसोसिएशन की कुल वोटें 1232 पोल होनी है।

District Bar Association elections today - Punjab Bhatinda Local News

कोरोना काल में 6 नवंबर को होने वाले जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान सुबह 9 से शाम साढ़े 4 बजे तक होगा। इस अंतराल में दोपहर 1 से डेढ़ बजे 30 मिनट का लंच ब्रेक रहेगा। मतदान के तुरंत बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरु हो जाएगी तथा देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। कुल 5 पदों पर 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1052 मतदाता करेंगे। उनके हाथ में फैसले की वोट रूपी चाबी होगी।

मतदान बार रुम में हाेगा, जिसके लिए 6 पाेलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक उम्मीदवार का एक एजेंट मतदान केंद्र में बैठेगा। प्रत्याशियों के दो-दो पोलिंग एजेंट बनाए गए हैं। प्रत्येक उम्मीदवार के 5 सपोर्टर बाहर तय किए स्थानों पर अपने गले में कार्ड डालकर मौजूद रह सकेंगे। वे अपने समर्थक उम्मीदवार के लिए वोट की अपील कर सकते हैं। मतदान केंद्र के बाहर किसी उम्मीदवार का पोलिंग बूथ नहीं लगेगा। चुनाव कमेटी ने मतदाताओं को मास्क लगाकर आने व सामाजिक दूरी सहित कोविड-19 के अन्य नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।

5 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए बार के ही तीन पूर्व पदाधिकारियों एडवोकेट जतिंदर राय खट्टर, लकिंदर दीप सिंह भाईका तथा रजिंदर भुक्कल के बीच कड़ा मुकाबला है। इसके अलावा उपाध्यक्ष, सचिव, ज्वाइंट सचिव तथा कैशियर के पदों के लिए भी उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए तीन, उपाध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव के लिए चार, संयुक्त सचिव के लिए दो, तथा कैशियर पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इस बार 30 नवंबर 2021 तक होगी टर्म
जिक्रयोग है कि पहले यह चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह नहीं हो पाए। इसके बाद ऑनलाइन चुनाव की बात हुई लेकिन वकीलों के विरोध के चलते हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। जिसके चलते अब 6 नवंबर को यह चुनाव हो रहे हैं। अब बार एसोसिएशन के प्रधान की टर्म 30 नवंबर तक होगी और चुनाव भी नवंबर में होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.