बठिंडा. कोरोना महामारी की वैक्सीन नए साल की पहले सप्ताह में आने की संभावनाओं के चलते जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन की डोज लगाने संबंधी तैयारियां शुरू कर दी हैं। डोज देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को जहां जल्द ही ट्रेनिंग दी जाएगी वहीं जिन्हें वैक्सीन की डोज दी जानी है विभाग उनका डाटा भी पोर्टल पर अपलोड कर रहा है। वैक्सीन की डोज देने में ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि अन्य विभागों के कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसको लेकर जिले में ब्लाक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, आशा व आंगनबाड़ी वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। सेहत विभाग की ओर से जिले में 41 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाई गई हैं, जिसमें सिविल अस्पताल, एम्स और आर्मी अस्पताल में भी कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां उच्चकोटि के फ्रीजर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
प्रथम चरण में 10, 500 कोरोना वारियर्स
जिन स्वास्थ्य कर्मियों को पहले वैक्सीन दी जानी है। इसमें सरकारी एवं प्राइवेट दोनों कर्मी शामिल है। नर्स, आशा, अस्पताल में कार्यरत गार्ड को पहले वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा मेडिकल ऑफिसर्स, चिकित्सक, टीचिंग और नॉन टीचिंग मेडिकल स्टाफ, आयुष चिकित्सक शामिल है। उम्मीद है कि नए साल में वैक्सीन आ जाएगी और टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। विभाग के अनुसार करीब 10 हजार 500 लोगों की लिस्ट तैयार करके डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।
टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है
टीकाकरण एवं बेहतर कोल्ड चैन के लिए काम चल रहा है। प्राइवेट एवं सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के कर्मियों का डेटा कलेक्ट कर उसे पोर्टल पर लोड कर दिया गया है। निकट समय में टीकाकरण शुरू होने की पूरी संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित तैयारियां की जा रही है। ताकि टीकाकरण के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी है, इसका बचाव ही इलाज है।
-डा. मीनाक्षी सिंगला, जिला टीकाकरण अफसर