जिला बठिंडा में कोरोना पोजटिव 6 लोगों की मौत, 99 नए संक्रमित केस आए सामने  

बठिंडा सैनिक छावनी में एक ही दिन में 44 केस तो भिसियाना एयरफोर्स में पांच मामले मिले, आदेश अस्पताल, रामा मंडी के साथ माडल टाउन में पोजटिव केस मिलने का सिलसिला जारी   

बठिंडा. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए मंगलवार भारी रहा। इसमें जहां छह लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया वही 99 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। पिछले कुछ दिनों से जहां कोरोना संक्रमण के नए केसों में कमी आ रही थी वहीं आज एकाएक इनकी तादाद बढ़ गई। हालांकि 33 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है जबकि तीन लोगों की फिर से जांच के लिए सैंपल भेजे गए है। जिले में मंगलवार को मरने वाले अधिकतर लोगों की उम्र 60 साल से ऊपर थी वही उक्त सभी लोगों दूसरी बीमारियों जिसमें दिल, शूगर से पीड़ित थे।

  • पहली मौत प्रशोत्तम दास उम्र 67 साल की हुई है जो वृद्ध आश्रम वाली गली बठिंडा में रहते थे। 25 दिन पहले उनकी कोरोना टेस्ट करवाया गया था जो पोजटिव आने के बाद उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था जहां गत देर सांय उनकी मौत हो गई।
  • दूसरी मौत बलविंदर सिंह वासी गांव मलूका जिला बठिंडा की हुई है। 63 साल के बलविंदर सिंह को भी संक्रमण के साथ तेज बुखार व खांसी की शिकायत के साथ आक्सीजन लेबल कम होने के चलते फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया था।
  • तीसरी मौत गुरमीत सिंह वासी देशूजोधा डबवाली की हुई है। तीन दिन पहले कोरोना की पुष्टी के बाद उन्हें बठिंडा के चंडीगढ़ अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
  • चौथी मौत जगजीत सिंह उम्र 66 साल वासी गांव मल्लन गिदड़्बाहा की हुई है। कोरोना रिपोर्ट पोजटिव आने के बाद उन्हें बठिंडा में लाइफ लाइन अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां दिल व फेफड़ों के संक्रमण के साथ उन्हें तेज बुखार था व आक्सीजन लेबल कम होने के बाद वेंलटीलेटर पर रखा गया था जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
  • पांचवी मौत 81 साल के गुरचरण सिंह वासी सिढ़ियां वाला मुहल्ला बठिंडा की हुई है। कोरोना पोजटिव होने के बाद बुखार व सास लेने में तकलीफ के चलते उन्हें फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया जहां मंगलवार की उनकी मौत हुई।
  • छेंवी मौत 70 साल के अमरजीत सिंह वासी भुच्चो खुर्द जिला बठिंडा की हुई है। विभिन्न बीमारियों के साथ कोरोना पोजटिव होने के चलते उन्हें बठिंडा के आईवीवाई अस्पताल में दाखिल करवाया गया था जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
  • सोमवार को तीन लोगों की कोरोना पोजटिव मिलने के बाद मौत हो गई थी। इस तरह से जिले में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल मरीजों की संख्या 6070 पहुंच गई। अब 645 मरीज एक्टिव हैं।

मंगलवार को जिले में सर्वाधिक 44 कोरोना पोजटिव केस सैनिक छावनी परिसर में मिले हैं। वही आदेश अस्पताल में 12 केस, रामा मंडी में विभिन्न स्थानों में सात केस, भिसियाना एयरफोर्स सेंटर में पांच केस मिले हैं। बठिंडा शहर में हाटस्पाट बन रहे माडल टाउन में मंगलवार को भी कोरोना पोजटिव केस मिलने का सिलसिला जारी रहा। यहां फेस तीन व एक में तीन नए केस सामने आए है। रामा मंडी में बस स्टेंड लहरी के पास एक, आइस फैक्ट्री रामा के पास दो, नजदीक टावर रामा में एक, नजदीक बैंक बाजार रामा में एक, खालसा कालोनी रामा में एक केस की पुष्टी हुई है। जिले में पुलिस स्टेशन कोटफत्ता में एक, कोठा गुरुका में दो, अकलिया जलाल में एक, गुरुसर भगता में एक, कनाल कालोनी थाना में एक, सदर थाना बठिंडा में एक, वर्धमान कालोनी बठिंडा में एक, हाउसफैड कालोनी में एक, हजूरा कपूरा कालोनी गली नंबर 6 में एक, थाना कोतवाली में एक, सौ फुटी रोड गली नंबर तीन में दो, नार्थ एस्टेट में एक, गांधी नगर रामपुरा गली नंबर 12 में एक, मेहता गांव में एक, फूल्लो मिट्ठी गाव में एक, सेंट्र्ल जेल में दो, भगता भाईका में एक, एनएफएल कालोनी में एक, अकलिया कलां में एक, हिसार मिल बैंक में एक, सुरखपीर रोड गली नंबर 36 में एक, सुच्चा सिंह नगर में एक, बाजक गांव में एक, पोस्टआफिस के नजदीक गांव सिंहपुर में एक कोरोना पोजटिव केस मिला है।

पंजाब सरकार ने राज्य भर में Covid केयर सैंटर बंद करने के दिए आदेश

इसके साथ ही राज्‍य में होम आइसोलेशन और कोरोना के मरीजों की घटतरी संख्‍या के कारण कोविड केयर सेंटर बंद कर दिए गए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है। कोरोना पाजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट करने व नए मरीजों की कम हो रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी कोविड केयर सेंटर बंद करने के आदेश जारी किए हैं। कोविड केयर सेटर में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया जाता था। विभाग ने सोमवार को यह आदेश लागू किया। अब यदि कोई कोविड मरीज कोविड केयर सेंटर में दाखिल है तो उसे फौरन सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया जाएगा, क्योंकि अब सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। कोविड केयर सेंटर में जो चिकित्सा उपकरण हैं, वह सरकारी अस्पतालों में ही भेजे जाएंगे। कोविड केयर सेंटर में अस्थायी तौर पर नियुक्त किए गए वॉलंटियर स्टाफ को भी जाने को कह दिया गया है।

पंजाब सरकार ने आज सायं आदेश जारी करके राज्य भर में कोविड केयर सैंटरों को तत्काल प्रभाव (5 अक्तूबर) से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। सेहत एवं परिवार कल्याण विभाग के डायरैक्टर द्वारा जारी इन निर्देशों में कहा गया है कि पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए कोविड केयर सैंटरों में मरीजों की तादाद बहुत कम हो रही है। इसलिए इन सैंटरों को बंद करके लैवल-2 के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए। कोविड सैंटर बंद किए जाने के कारण इसके वालंटियर स्टाफ की सेवाएं समाप्त कर दी जाएं। इन सैंटरों का सारा साजो-सामान व मैडीकल उपकरण जिला अस्पतालों में जमा करवाया जाए। नोडल अधिकारी, इंचार्ज कोविड केयर सैंटर यह साजो-सामान जिला अस्पतालों में जमा कराना सुनिश्चित बनाएं। आदेशों में यह भी कहा गया है कि 5 अक्तूबर के पश्चात इन कोविड केयर सैंटरों का कोई भी वित्तीय खर्च सरकार द्वारा मंजूर नहीं किया जाएगा। बता दें कि जब से सरकार ने पॉजिटिव मरीजों को अपने घरों में एकांतवास होने की अनुमति प्रदान की है तब से इन कोविड केयर सैंटरों में मरीजों की तादाद नाममात्र रह गई है। ऐसी परिस्थितियों में अकारण वित्तीय बोझ खत्म करने के लिए संभवत: सरकार ने यह फैसला लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.