पंजाब AAP विधायक अमित की ऑडियो रिलीज:सरपंच के पति ने की वायरल, कहा- 5 लाख दे दो, पेंडिंग काम हो ही जाएंगे

0 1,000,262

चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस की कार्रवाई के बाद क्लीन-चिट प्राप्त कर चुके विधायक अमित रतन की ऑडियो को शिकायतकर्ता प्रितपाल सिंह ने रिलीज कर दिया है। ऑडियो के बाद एक बार फिर AAP सरकार को विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि विधायक को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रितपाल कुमार ने विजिलेंस की तरफ से विधायक अमित रतन को क्लीन-चिट देने के बाद एक ऑडियो वायरल कर दिया है। ऑडियो के वायरल होते ही पंजाब की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। ऑडियो में स्पष्ट सुनने को मिल रहा है कि विधायक और पकड़ा जा चुका रेशम गर्ग पैसों की मांग को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

विरोधियों के निशाने पर AAP
इस ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद AAP सरकार को फिर से विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जहां विधायक को सर्किट हाउस के पिछले गेट से निकालने पर घेरा है, वहीं कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने सीएम और राघव चड्‌ढा के बीच बहस की बात छेड़ दी है। जिसमें विधायक को टिकट देने के समय पैसों के आदान-प्रदान का भी आरोप लगा है।

गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रितपाल कुमार ने विजिलेंस की तरफ से विधायक अमित रतन को क्लीन-चिट देने के बाद एक ऑडियो वायरल कर दिया है। ऑडियो के वायरल होते ही पंजाब की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। ऑडियो में स्पष्ट सुनने को मिल रहा है कि विधायक और पकड़ा जा चुका रेशम गर्ग पैसों की मांग को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

विरोधियों के निशाने पर AAP
इस ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद AAP सरकार को फिर से विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जहां विधायक को सर्किट हाउस के पिछले गेट से निकालने पर घेरा है, वहीं कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने सीएम और राघव चड्‌ढा के बीच बहस की बात छेड़ दी है। जिसमें विधायक को टिकट देने के समय पैसों के आदान-प्रदान का भी आरोप लगा है।

गांव घुद्दा की महिला सरपंच सीमा रानी के पति प्रितपाल कुमार ने विजिलेंस की तरफ से विधायक अमित रतन को क्लीन-चिट देने के बाद एक ऑडियो वायरल कर दिया है। ऑडियो के वायरल होते ही पंजाब की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। ऑडियो में स्पष्ट सुनने को मिल रहा है कि विधायक और पकड़ा जा चुका रेशम गर्ग पैसों की मांग को लेकर बातचीत कर रहे हैं।

विरोधियों के निशाने पर AAP
इस ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद AAP सरकार को फिर से विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जहां विधायक को सर्किट हाउस के पिछले गेट से निकालने पर घेरा है, वहीं कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने सीएम और राघव चड्‌ढा के बीच बहस की बात छेड़ दी है। जिसमें विधायक को टिकट देने के समय पैसों के आदान-प्रदान का भी आरोप लगा है।

पार्टी हाईकमान तक पैसा पहुंचाने के आरोप
अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने ट्वीट में कहा कि AAP विधायक अमित रतन के खिलाफ सभी सबूत सार्वजनिक हुए हैं। जिसमें विधायक द्वारा रिश्वत मांगने की रिकॉर्डिंग, विजिलेंस रेड के दौरान सर्किट हाउस में उनकी उपस्थिति और सीसीटीवी में कैद पिछले गेट से बाहर निकलना शामिल है। क्यों भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं? क्या उन तक भी पैसा पहुंच रहा था?

पार्टी टिकट बेचने के आरोप
कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने ट्वीट किया है। बताया गया है कि विधायक अमित रतन की गिरफ्तारी पर सीएम भगवंत मान और राघव चड्ढा के बीच एक गंभीर झगड़ा है। क्योंकि उन्होंने मोटी रकम देकर दिल्ली लॉबी से सीधा टिकट प्राप्त किया है। शिकायतकर्ता की तरफ से स्पष्ट बयान देने के बाद सरकार विधायक को गिरफ्तार कैसे नहीं कर सकती?

विरोधियों के निशाने पर AAP

इस ऑडियो के वायरल हो जाने के बाद AAP सरकार को फिर से विरोधियों ने घेरना शुरू कर दिया है। अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने जहां विधायक को सर्किट हाउस के पिछले गेट से निकालने पर घेरा है, वहीं कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने सीएम और राघव चड्‌ढा के बीच बहस की बात छेड़ दी है। जिसमें विधायक को टिकट देने के समय पैसों के आदान-प्रदान का भी आरोप लगा है।

पार्टी टिकट बेचने के आरोप
कांग्रेसी विधायक सुखपाल खेहरा ने ट्वीट किया है। बताया गया है कि विधायक अमित रतन की गिरफ्तारी पर सीएम भगवंत मान और राघव चड्ढा के बीच एक गंभीर झगड़ा है। क्योंकि उन्होंने मोटी रकम देकर दिल्ली लॉबी से सीधा टिकट प्राप्त किया है। शिकायतकर्ता की तरफ से स्पष्ट बयान देने के बाद सरकार विधायक को गिरफ्तार कैसे नहीं कर सकती?

अमित रतन को बचाने का प्रयास
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबी बादल ने कहा कि AAP पंजाब की शातिर राजनीति और ईमानदारी नेता बेनकाब। सबूत के बावजूद आप विधायक अमित कोटफत्ता को निर्दोष साबित किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी विधायक ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। AAP अपने भ्रष्ट विधायक को बचाने की कोशिश कर रही है।

रिकार्ड ऑडियो के अंश

विधायक- आप शाम को 5 लाख करवा दो।

प्रितपाल- लंबा नहीं, दो दिन का समय तो दे दो।

विधायक- ना… काम में कोई अड़चन तो नहीं। 18 लाख बाद में भी हो सकते हैं।

प्रितपाल – 18 लाख की बात नहीं है। आप 5 भी ले लो, लेकिन दो दिन का समय तो दो।

विधायक- काम में कोई दिक्कत तो नहीं ना।

प्रितपाल- कोई दिक्कत नहीं। मैं नहीं बोल रहा 18 की अभी करवा दो। पांच आप अभी ले लो, लेकिन 18 लाख भी करवा दो।

विधायक- काम का कोई शोर तो नहीं है।

प्रितपाल- कोई शोर नहीं है। आज सेक्रेटरी ने भी आना है। शायद कुछ पैसे देकर भी जाए। मेरे से मंगलवार 5 ले लो पूरा।

विधायक- नहीं आज ही करवा दो।

प्रितपाल- ऐसा कर लो आज शाम को दो ले लो, बाकी तीन मंगलवार के बाद दे दूंगा।

विधायक- तीन करवा दो।

प्रितपाल- दो तो कर ही दूंगा।

विधायक किसी करीबी से बात करते हुए- अगर तुम्हें वहां से पैसे आते हैं तो उसमें से रखवा लेना। नहीं तो मंगलवार 3 लाख पकड़ लेना।

विधायक प्रितपाल से– पेंडिंग काम हो ही जाने हैं।

प्रितपाल- हांजी, उसमें कोई दिक्कत नहीं है। आप बीडीपीओ को बोलोगे तो हो ही जाएगा।

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.