अमृतसर में गुरुद्वारे में घुसे युवक को पकड़ा:अजनाला के भिंडी औलख गांव में लोगों ने पीटा, बेअदबी की कोशिश का आरोप, युवक बोला- 1 लाख रुपए का लालच दिया

उसने कहा की पहले वो नही माना, लेकिन फिर नशे के लालच में वो सिर्फ अंदर देखने आया था। चोरी उसके साथ आए किसी दूसरे युवक ने की है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार युवक दीवार फांद कर अंदर आया, जबकि उसके साथ अन्य कोई दिखाई नही दिया। लोगो ने शोर सुनकर उसे पकड़ लिया।

अमृतसर। पंजाब में बेअदबी के मामले थम नहीं रहे हैं। चुनाव के मौके पर इस प्रकार की वारदातों से माहौल गर्मा गया है। बेअदबी में दो युवकों की तो खौफनाक तरीके से हत्या तक हो चुकी है। अब बेअदबी के प्रयास का ताजा मामला अमृतसर के अजनाला के गांव भिंडी औलख स्थित गुरुद्वारा में सामने आया है। घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। लोगों ने गुरुद्वारा में घुसे युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की।

पकड़े गए युवक का नाम गुरसहिब सिंह है और पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अजनाला के गांव भिंडी औलख के श्री गुरुद्वारा साहिब में शनिवार को शाम तकरीब 4.45 पर चोरी करने आए युवक को लोगो ने पकड़ लिया। बाद में युवक की पहचान गांव के ही गुरसहिब सिंह सपुत्र जंग सिंह के तौर पर हुई है। पकड़े जाने के बाद युवक से मारपीट की गई। युवक ने बताया कि गांव के ही अन्य व्यक्ति गन्ना ने उसे कहा था कि अगर वो बेअदबी को अंजाम देगा तो उसे एक लाख रुपए मिलेंगे।

अजनाला के भिंडी औलख के श्री गुरुद्वारा साहिब में पकड़ा गया युवक गुरसाहिब।
अजनाला के भिंडी औलख के श्री गुरुद्वारा साहिब में पकड़ा गया युवक गुरसाहिब।

दीवार फांदकर अंदर घुसा

उसने कहा की पहले वो नही माना, लेकिन फिर नशे के लालच में वो सिर्फ अंदर देखने आया था। चोरी उसके साथ आए किसी दूसरे युवक ने की है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार युवक दीवार फांद कर अंदर आया, जबकि उसके साथ अन्य कोई दिखाई नही दिया। लोगो ने शोर सुनकर उसे पकड़ लिया।

गांव के ही युवक ने लालच देकर भेजा

उससे मारपीट की ओर वीडियो बनाई। वीडियो में गुरसाहिब ने माना की उसे बे अदबी के लिए कहा गया था। लेकिन उसने की नही। दूसरे युवक ने श्री गुरुद्वारा साहिब के गल्ले से पैसे चुराए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को लोगों के कब्जे से छुड़वा कर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार युवक का नाम गुरसहिब सिंह सपुत्र जंग सिंह है जो की गांव का ही निवासी है। नशे के लिए यह सब कर रहा था। दोनो के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। दूसरा आरोपी गन्ना फरार है।

कैमरे के सामने कबूलनामा

यहां लोगों ने एक युवक को पकड़ा है। वो पैसे लेकर बेअदबी की बात कैमरे के आगे कबूल रहा है। लेकिन साथ ही कह रहा है कि उसने बेअदबी की नहीं, वह केवल यहां जायजा लेने के लिए घुसा है। वीडियो में युवक ठंड के बावजूद पसीने से तरबतर है और डरा हुआ लग रहा है। लोग उस पर सवालों की बौछार कर रहे हैं, वहीं महिलाओं का शोर शराब भी सुनाई पड़ रहा है।

तीन महीने में पंजाब में बेअदबी की बड़ी घटनाएं

  • केस-1-तरनतारन जिले के चीमा खुर्द गांव का लखबीर किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर गया था। उसे दशहरे वाली तड़के, 15 अक्टूबर 2021 को निहंगों ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करते हुए मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद निहंगों ने लखबीर के हाथ-पैर काट कर उसकी हत्या कर दी और बॉडी को सड़क किनारे बैरिकेड से लटका दिया।
  • केस-2-18 दिसंबर को ऐसी ही घटना अमृतसर के गोल्डन टेंपल में सामने आई। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, संगत की कतार में शामिल युवक अपनी बारी आने पर सचखंड साहिब के अंदर पहुंचा। उसने अंदर जाकर अचानक पीतल की ग्रिल के ऊपर से छलांग लगाई और ताब्या (श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश स्थान) में पहुंच गया। वहां पहुंचते ही उसने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने सुशोभित श्रीसाहिब (कृपाण) उठा ली। हालांकि सेवादारों ने उसे तुरंत ही पकड़ लिया। इसके बाद उसे सचखंड से बाहर ले जाया गया जहां भीड़ ने पीट-पीट उसे मार डाला।
  • केस-3-19 दिसंबर 2021 को कपूरथला में निजामपुर मोड़ गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में पकड़े गए आरोपी युवक की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसे रविवार सुबह ग्रामीणों ने बेअदबी के आरोप में पकड़ा था। उसे एक कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की लेकिन भीड़ से पुलिस का टकराव हो गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.