नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को इटली से पहुंची एअर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट YU-661 में 125 यात्री संक्रमित मिले हैं। फ्लाइट में कुल 179 पैसेंजर सवार थे। सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया है। यह पहली बार है, जब किसी एक फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
अमृतसर हवाई अड्डा प्राधिकरण के निदेशक वीके सेठ ने बताया कि इटली को केंद्र सरकार ने at-risk कंट्रीज की लिस्ट में शामिल किया हुआ है। इसके चलते वहां से आई फ्लाइट के करीब 11.30 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड होने के बाद हर यात्री का टेस्ट करने के आदेश दिए गए। फ्लाइट में कुल 179 यात्री थे। सेठ ने बताया कि इनमें से 160 यात्रियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई, जिसमें 125 यात्री फिलहाल पॉजीटिव मिले हैं।
यात्रियों में थे 19 बच्चे व नवजात, उनका नहीं हुआ टेस्ट
वीके सेठ ने बताया कि इटली से आई फ्लाइट के कुल 179 यात्रियों में 17 बच्चे व 2 नवजात शामिल हैं। बच्चों की टेस्टिंग का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं हैं। इसलिए उनका किसी तरह का टेस्ट नहीं किया गया। पॉजिटिव मिले सभी यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर कर दिया गया है।
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे सभी सैंपल
स्वास्थ्य विभाग ने सभी यात्रियों को एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से आइसोलेशन सेंटर्स में भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और सभी के स्वैब टेस्ट लिए जा रहे हैं। इन्हें RT-PCR टेस्टिंग के साथ-साथ जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्टिंग के लिए भी भेजा जाएगा ताकि पता चल सके कि इनमें से कोई नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से ग्रस्त तो नहीं है।
1 दिसंबर से 5 जनवरी तक मिले एयरपोर्ट पर 13 संक्रमित
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1 दिसंबर 2021 से बुधवार यानी 5 जनवरी तक कुल 13 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले चुके हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टेस्टिंग के लिए एक निजी लैब कृष्णा लैबोरेट्रीज के साथ गठजोड़ कर रखा है। हर दिन एयरपोर्ट पर 300 के करीब लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है।
पंजाब के बड़े जिलों में बिगड़े हालात
पटियाला के बाद पंजाब के 5 बड़े जिलों मोहाली, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट और अमृतसर में महामारी फिर से पैर पसार रही है। सूबे में कोरोना पॉजीटिविटी रेट 7.95% तक पहुंच चुका है। अब ओमिक्रॉन के 7 केस हो गए हैं। पटियाला में 598 नए मरीज मिले हैं। चंडीगढ़ से सटे मोहाली में 300, लुधियाना में 203, जालंधर में 183, पठानकोट में 163 और अमृतसर में 105 कोरोना मरीज मिले हैं। पंजाब में 4 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं 69 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर हैं। इनमें 53 ऑक्सीजन, 14 ICU और 2 वैंटिलेटर पर हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के केस बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 23.15% और डेथ रेट 1.18% हो गया है। राज्य में कुल 403 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। फिलहाल 2,075 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 19,517 बेड उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आने-जाने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। ममता ने कहा है कि अगले 15 दिन अहम रहेंगे। वे राज्य में प्रतिबंध बढ़ाएंगी और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।
वहीं, कोरोना की तीसरी लहर में बंगाल में ज्यादा बच्चे पॉजिटिव मिल रहे हैं। 6 साल के कम उम्र के बच्चे, जिन्हें अभी तक वैक्सीनेशन ड्राइव में शामिल नहीं किया गया है, उनमें बड़ी संख्या में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इन बच्चों को सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी और तेज बुखार की समस्या हो रही है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। तीन साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
कोरोना अपडेट्स..
- अमृतसर में गुरुवार को पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट में 125 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फ्लाइट में कुल 191 पैसेंजर सवार थे। फ्लाइट इटली से पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आई थी। सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारैंटाइन किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
- केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की सलाह दी है।
- गुजरात में 10 से 12 जनवरी तक होने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट को टाल दिया गया है। इस समिट का उद्घाटन PM मोदी करने वाले थे। राज्य में एक मंत्री और 5 IAS अफसर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में गुरुवार को 14000 नए संक्रमितों के मिलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले से ही पाबंदियां लगाई गई हैं और अस्पतालों में पर्याप्त बेड्स मौजूद है। यहां अभी लॉकडाउन लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जीनोम सीक्वेंसिंग पर रोक लगा दी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले दिनों सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए करीब 55% सैंपल्स में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। राज्य में इस हफ्ते नए सीरो सर्वे का आदेश भी दिया जा सकता है।
- पिछले 24 घंटे में मुंबई पुलिस के 71 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, फिलहाल राज्य में कुल 265 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं।
- छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 जनवरी को रायपुर में होने वाली स्वच्छता रैली और दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार की जांच रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। डॉ. भारती ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण गुरुवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आयोग को देश में कोविड के हालात के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल भी शामिल रहेंगे।
- IIT गुवाहाटी में एक फैकल्टी मेंबर सहित 60 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इतनी संख्या में संक्रमितों के मिलने के बाद कैंपस को कोविड कंटेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
- हरियाणा के 6 और जिलों को ग्रुप ‘ए’ में शामिल किया गया है। इस ग्रुप के तहत आने वाले जिलों में सिनेमा हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद होंगे। इनमें करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर शामिल हैं।
- पश्चिम बंगाल महिला मोर्चा की अध्यक्ष और विधायक अग्निमित्र पॉल कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने संपर्क में आए लोगों को क्वारैंटाइन में जाने को कहा है।
- मुंबई के सायन अस्पताल में 30 और रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डाक्टर्स के मुताबिक, अब तक राज्य में कुल 260 डाक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
- दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी हैं। आदेश के मुताबिक, अगले आदेश तक मेडिकल लीव को छोड़कर न तो कोई छुट्टी दी जाएगी और न ही किसी को स्टेशन छोड़ने की अनुमति होगी। यहां ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राजधानी में 24 घंटे में ही 10,665 नए कोरोना केस मिले हैं।
- ओडिशा में 7 जनवरी से 1 फरवरी तक 12वीं क्लास तक के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, 10वीं और 12वीं की ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी। ओडिशा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है।
देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। पिछले 24 घंटे में 90,941 नए संक्रमितों की पहचान हुई। 19,163 मरीज ठीक हुए और 325 लोगों की मौत हो गई। इससे एक्टिव केस में 71,453 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। नए केस का आंकड़ा पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 10 जून को 91,849 नए मामले आए थे।
देश में इस महामारी की शुरुआत से अब तक 3.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। 4.82 लाख लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 2.79 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।