विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान:मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग, बिहार के साथ 10 नवंबर को ही नतीजे आएंगे; 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होंगे

0 990,164

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। सभी सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि इन राज्यों में कुछ मुश्किलें हैं, इसलिए मौजूदा स्थिति में उपचुनाव नहीं करवाने का फैसला लिया गया।

राज्य संख्या सीटें
मध्यप्रदेश 28 ग्वालियर, डबरा, बमोरी, सुरखी, सांची, सांवेर, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर पूर्व, भांडेर, करैरा, पोहरी, अशोकनगर, मुंगावली, अनूपपुर, हाटपिपल्या, बदनावर, सुवासरा, बड़ामलहरा, नेपानगर, मंधाता, जोरा, आगर, ब्यावरा
उत्तरप्रदेश 7 घाटमपुर (कानपुर), मल्हनी (जौनपुर), बुलंदशहर सदर, टूंडला (फिरोजाबाद), देवरिया सदर, बांगरमऊ (उन्नाव), नौगावां सादात (अमरोहा)। स्वार (रामपुर) सीट पर चुनाव नहीं हो रहा।
छत्तीसगढ़ 1 मरवाही
गुजरात 8 अबडासा, लिम्बड़ी, मोरबी, धारी, गधादा, करजान, डांंग, कपराड़ा
झारखंड 2 दुमका, बेरमो
कर्नाटक 2 सीरा, राजाराजेश्वरी नगर
हरियाणा 1 बरोड़ा
ओडिशा 2 बालासोर, तिरटोल
तेलंगाना 1 डुब्बक
नागालैंड 2 साउदर्न अंगामी, पुंगरो किफिरे
मणिपुर 2 लिलोंग, वांगजिंग तेंथा

मध्य प्रदेश: शिवराज, ज्योतिरादित्य और कमलनाथ की साख दांव पर
भाजपा अपनी सत्ता बचाने और कांग्रेस नेता कमलनाथ छह महीने पहले खोई सत्ता वापस पाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख भी दांव पर लगी है, क्योंकि जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.