इंदौर में पार्टी करके लौट रहे 6 दोस्तों की मौत:तेज रफ्तार कार खड़े टैंकर में घुसी, किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हुआ

दो दोस्त सीट से उछलकर बोनट पर आ गिरे। उनमें से किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हो चुका था। वे देवास की तरफ से आ रहे थे। हालांकि, अभी यह नहीं पता चला है कि वे पार्टी करने कहां गए थे और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

0 999,250

मध्यप्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में छह दोस्तों की मौत हो गई। वे पार्टी करके लौट रहे थे। उनकी कार खड़े टैंकर में पीछे से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर की स्टेपनी टूट गई और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। हादसा सोमवार रात करीब एक बजे निरंजनपुर चौराहे के पास हुआ।

दो दोस्त सीट से उछलकर बोनट पर आ गिरे। उनमें से किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हो चुका था। वे देवास की तरफ से आ रहे थे। हालांकि, अभी यह नहीं पता चला है कि वे पार्टी करने कहां गए थे और हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

4 की मौके पर ही मौत, 2 दोस्तों ने अस्पताल में दम तोड़ा
लसूड़िया पुलिस के एसआई नरसिंह पाल ने बताया कि कार बुरी तरह डैमेज हो चुकी थी। इसे गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। इसमें कुल छह लोग ही सवार थे। चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो दोस्तों की सांसें चल रही थीं, लेकिन एमवाय अस्पताल में उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

जान गंवाने वाले सभी दोस्त इंदौर के

  1. ऋषि (19), 129 भाग्यश्री कॉलोनी,
  2. गोलू उर्फ सूरज (25), मालवीय नगर
  3. छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (23), मालवीय नगर
  4. सोनू जाट (23), आदर्श मेघदूत नगर
  5. सुमित (30), भाग्यश्री कॉलोनी
  6. देव (28), 384/3 मालवीय नगर
कार सड़क किनारे खड़े इसी टैंकर में घुसी। यह टैंकर ग्वालियर का है।
कार सड़क किनारे खड़े इसी टैंकर में घुसी। यह टैंकर ग्वालियर का है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.