यूनिवर्सिटी ने श्री हनुमान चालिसा के सामूहिक पाठ करने पर स्टूडेंट्स को दिया नोटिस : MP के गृह मंत्री बोले- छात्रों पर जुर्माना नहीं लगेगा, हिंदुस्तान में नहीं तो कहां पढ़ेंगे हनुमान चालीसा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की कार्रवाई को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा- सीहोर कलेक्टर चंद्र मोहन को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। किसी छात्र पर कोई जुर्माना नहीं होगा। हमने उनको संदेश दे दिया है कि हनुमान चालीसा पढ़ने पर किसी तरह का जुर्माना न करें। बच्चों को समझाइश दी जा सकती है।

0 990,189

भोपाल के करीब स्थित वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ने पर 7 छात्रों पर जुर्माना लगा दिया गया। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने इन छात्रों को नोटिस देकर 5-5 हजार रुपए फाइन भरने को कहा। इसकी शिकायत मिलने पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- छात्रों पर जुर्माना नहीं लगेगा। हनुमान चालीसा का पाठ हिंदुस्तान में नहीं होगा, तो कहां होगा?

20 छात्रों ने हॉस्टल में पढ़ा था हनुमान चालीसा
कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी में बीटेक सेकेंड ईयर के 20 छात्रों ने हॉस्टल के रूम में एक साथ हनुमान चालीसा पढ़ा था। इस बात की शिकायत स्टूडेंट्स के एक अन्य ग्रुप ने मैनेजमेंट से कर दी। शिकायत सही पाए जाने पर छात्रों की अगुआई कर रहे 7 छात्रों पर जुर्माना लगाए जाने का नोटिस जारी किया गया।

गृह मंत्री ने कार्रवाई को बताया आपत्तिजनक
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की कार्रवाई को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा- सीहोर कलेक्टर चंद्र मोहन को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। किसी छात्र पर कोई जुर्माना नहीं होगा। हमने उनको संदेश दे दिया है कि हनुमान चालीसा पढ़ने पर किसी तरह का जुर्माना न करें। बच्चों को समझाइश दी जा सकती है।

बिना अनुमति किया हनुमान चालीसा का पाठ
कलेक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि कुछ छात्रों ने विशेष आयोजन किया था। इसकी अनुमति उन्होंने नहीं ली थी। कुछ छात्रों ने इसका विरोध करते हुए मैनेजमेंट से शिकायत कर दी। मामला कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी VIT विवाद में आ चुका है। यहां के एक छात्र ने मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन बोली के लिए एक ऐप बनाया था।

रजिस्ट्रार ने न फोन उठाया, न SMS का जवाब दिया
दैनिक भास्कर ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केके नायर से फोन पर कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने न तो फोन रिसीव किया और न ही SMS का जवाब दिया।

6 महीने में दूसरी बार विवादों में यूनिवर्सिटी
6 महीने पहले दिल्ली पुलिस ने बुली बाई ऐप बनाने वाले VIT के स्टूडेंट नीरज बिश्नोई ​​​को पकड़ा था। बुली बाई ऐप के जरिए मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की तस्वीरें लगाकर कथित तौर पर उनकी बोली लगाने का आरोप है। वह VIT के सीहोर कैंपस में बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का कहना था कि उसने दो साल पहले एडमिशन लिया था, लेकिन कोरोना के कारण नहीं आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.