मध्यप्रदेश में बस नहर में गिरी:सीधी में बाणसागर नहर के किनारे संकरे रास्ते पर चल रही थी बस, अब तक 35 शव मिले, 45 से ज्यादा मौतों की आशंका

पुलिस के मुताबिक, हादसा सीधी के नैकिन इलाके में हुआ। यहां मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना पुल के पास बस नहर में गिर गई।

0 999,142

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई। अब तक 35 शव मिल चुके हैं। 6 लोग बचा लिए गए। ड्राइवर खुद तैरकर बच निकला। उसे हिरासत में लिया गया है। बस में 54 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 45 से ज्यादा होने की आशंका जताई है। कुछ शवों के नहर में बह जाने की बात भी सामने आई है।

बस सीधी से सतना जा रही थी। हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। सुबह 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया।

बस को संकरे रास्ते से ले जा रहा था ड्राइवर
पुलिस के मुताबिक, बस में 32 लोग बैठाए जा सकते थे, लेकिन इसमें 54 यात्री भर लिए गए। बस को सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर सतना जाना था, लेकिन यहां जाम की वजह से ड्राइवर ने रूट बदल दिया। वह नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। यह रास्ता काफी संकरा है। इसी दौरान ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। झांसी से रांची के जाने वाला हाईवे सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली होते हुए जाता है। यहां जगह-जगह सड़क खराब और अधूरी है। इस वजह से यहां आए दिन जाम लगा रहता है।

बस सीधी से सतना जा रही थी। नैकिन में यह पटना पुल के पास नहर में गिर गई। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे की सूचना मिलते ही सीधी में अधिकारियों से बात की है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं।

हादसे के बाद रेस्क्यू टीम क्रेन की मदद से बस को नहर से निकालने की कोशिश कर रही है।
हादसे के बाद रेस्क्यू टीम क्रेन की मदद से बस को नहर से निकालने की कोशिश कर रही है।

SDRF और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी
SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। क्रेन के अलावा अन्य मशीनरी भी बुलाई गई है। गोताखोर भी वहां मौजूद हैं। ऐहतियातन बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है। नहर का जलस्तर कम करने के लिए इसके पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.