मराठी VS हिन्दी विवाद:ज्वैलर ने मराठी लेखिका से हिन्दी में बोलने को कहा, नाराज महिला ने पूरी रात दुकान के बाहर धरना दिया; मनसे कार्यकर्ताओं ने की दुकानदार की पिटाई

0 1,000,341

मुंबई में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक ज्वैलरी शॉप पर गई मराठी लेखिका शोभा देशपांडे (75) को दुकानदार ने मराठी में बात करने पर टोका। इससे नाराज शोभा देशपांडे गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक धरने पर बैठी रहीं। शुक्रवार को मनसे के कार्यकर्ता यहां पहुंचे और दुकानदार की पिटाई कर महिला से माफी मंगवाई।

घटना मुंबई के कोलाबा इलाके की है। यहां के महावीर ज्वैलर्स पर शोभा देशपांडे कुछ खरीदने के लिए पहुंची थीं। दुकान पर पहुंचने पर उन्होंने मराठी में बात करनी शुरू की। जिस पर दुकान में मौजूद व्यक्ति ने कहा कि उन्हें मराठी नही आती, वे हिंदी में बात करें।

शोभा देशपांडे ने ऐतराज जताया, फिर बात आगे बढ़ गई और उस व्यक्ति ने उन्हें दुकान से चले जाने के लिए बोला। इस बात से नाराज होकर शोभा ने दुकान के सामने पूरी रात धरना दिया।

विवाद बढ़ने पर दुकानदार ने महिला से हाथ जोड़कर माफी मांगी।

लेखिका ने कहा- मेरा अपमान हुआ
लेखिका शोभा देशपांडे ने कहा कि दुकानदार ने मुझसे बदतमीजी से बात की और पुलिस को बुलाकर मुझे दुकान से बाहर करवा दिया। ग्राहकों से पेश आने का यह तरीका बिल्कुल गलत है। इसलिए मैं वहां धरने पर बैठी।

शोभा देशपांडे ने सीएम ठाकरे से की बात
मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानदार की पिटाई के बाद शिवसेना नेता अरविंद सावंत भी शोभा देशपांडे के घर गए और उन्होंने उनकी बात मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से करवाई। फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.