सुशांत केस में सीबीआई जांच का 12वां दिन:रिया के मां-पिता से सीबीआई ने 8 घंटे में 15 सवाल पूछे; ईडी ने ड्रग्स कनेक्शन में गौरव आर्या से पूछताछ की

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 12वां दिन है ड्रग्स एंगल की जांच सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी कर रहा है

0 1,000,073

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज 12वां दिन है। रिया की मां संध्या चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत से सीबीआई ने पहली बार पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, आज दोनों से अलग-अलग पूछताछ हुई है।

बताया जा रहा है कि कल फिर सीबीआई माता-पिता दोनों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इस दौरान आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। आज करीब आठ घंटे पूछताछ हुई है। रिया के माता-पिता से सीबीआई की टीम ने पूछे ये 15 सवाल।

  1. आप लोगों को कब पता चला कि सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती रिलेशनशिप में हैं? क्या ये शादी करने वाले थे?
  2. क्या शौविक ने आपको कभी ​सुशांत सिंह राजपूत और रिया के बीच हुए झगड़े के बारे में बताया?
  3. क्या रिया ने आपसे कभी कहा कि अब वह सुशांत के साथ रिलेशन में नहीं रहना चाहती?
  4. आप सुशांत से उसके घर पर या फिर बाहर कितनी बार मिल चुके हैं?
  5. क्या आपको पता था कि​ रिया चक्रवर्ती सुशांत के साथ ही उनके फ्लैट में रहा करती थीं?
  6. सुशांत सिंह राजपूत से आप लोगों की बात दिन में या हफ्ते में या फिर महीने में कितनी बार हो जाती थी?
  7. क्या कभी आपको लगा कि सुशांत डिप्रेशन में हैं या रिया ने कभी आपको इसके बारे में बताया था?
  8. क्या सुशांत के पैसों को लेकर आप लोगों के बीच कोई लेनदेन हुआ?
  9. क्या आपने रिया से कभी सुशांत के पैसों को लेकर कोई बात की थी?
  10. क्या आपको पता था कि सुशांत सिंह राजपूत के पैसे शौविक भी खर्च करते हैं?
  11. क्या आपने कभी भी शौविक या रिया को सुशांत के पैसों को लेकर रोका नहीं?
  12. क्या आपको पता था कि रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स माफियाओं से भी कनेक्शन रहे हैं?
  13. क्या आपने कभी अपनी बेटी या बेटा को नशे का इस्तेमाल करते हुए कभी पकड़ा था?
  14. क्या आप सुशांत के परिवार के सदस्य से कभी मिले या कभी उनसे बातचीत हुई आपकी?
  15. सुशांत को क्या आपने कभी कोई दवाई दी और अगर हां तो वह कौन-कौन से दवाइयां थी?

गौरव आर्या से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर हुआ सवाल-जवाब
उधर, ईडी ने ड्रग्स कनेक्शन में गौरव आर्या से पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि ईडी अधिकारियों ने गौरव से सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती संग उनके चैट को लेकर पूछताछ की। इन चैट में दोनों ड्रग्स पर बातें करते नजर आ रहे हैं। आर्य से रिया और उनके भाई शोविक संग हुए पैसे के लेनदेन पर भी सवाल पूछे गए।

रिया ने ड्रग्स पर पूछे सवालों के सही जवाब नहीं दिए थे
सीबीआई ने सोमवार को रिया के साथ उनके भाई शोविक से पूछताछ की। दोनों से आईपीएस नूपुर शर्मा ने आमने-सामने बैठकर सवाल-जवाब किए थे। इनके अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, कुक नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हुई। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को रिया के ड्रग्स चैट और घर पर होने वाली पार्टी को लेकर सवाल किए गए, जिनका वे सही जवाब नहीं दे सकीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.