केंद्र ने NIA को सौंपी एंटीलिया केस की जांच:महाराष्ट्र के CM उद्धव बोले- हम पर्दाफाश करेंगे, पर इस मामले की जांच NIA करती है तो समझिए कुछ गड़बड़ है

पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले की जांच NIA से करवाने की मांग उठाई थी।

0 990,245

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें मिलने की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। इस मामले में महाराष्ट्र ATS भी जांच कर रही है। ऐसे में अब एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने आ गई हैं। स्कॉर्पियो मालिक मनसुख हीरेन की मौत के मामले में रविवार को महाराष्ट्र ATS ने एक FIR दर्ज की है। ​​​​​

जांच में NIA की एंट्री पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ATS मनसुख हीरेन की मौत के मामले की जांच कर रही है। सिस्टम सिर्फ एक आदमी के लिए नहीं है। पिछली सरकार में भी यही सिस्टम था। इसके बावजूद अगर केंद्र सरकार मामले को NIA को सौंपती है, तो इसका मतलब होगा कि कुछ गड़बड़ है। जब तक हम इसे उजागर नहीं करते, हम हार नहीं मानेंगे।

देवेंद्र फडणवीस ने NIA से जांच करवाने की मांग उठाई थी
मनसुख के चेहरे पर 5 रूमाल बंधे थे। इसके बाद से उनकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले की जांच NIA से करवाने की मांग उठाई थी। हालांकि, ATS ने साफ किया है कि मनसुख की मौत के मामले की जांच उसके पास रहेगी। विस्फोटकों की बरामदगी से जुड़ा मामला NIA देखेगी।

गृह मंत्री बोले- मुंबई पुलिस जांच शुरू करती है, सेंट्रल एजेंसियां बीच से जांच ले लेती हैं
वहीं, गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि इस मामले को लेना NIA का अधिकार है, लेकिन महाराष्ट्र पुलिस ATS इसकी अच्छी तरह से जांच रही थी। मनसुख हीरेन मामले और कार चोरी की जांच अकेले ATS ही करेगी।

उन्होंने कहा कि ATS मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली जिलेटिन से लदी कार के मामले की जांच कर रही थी। NIA ने यह केस ले लिया। इससे पहले मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही थी। इसे CBI ने ले लिया था। हैरानी की बात है कि वे अब भी यह नहीं कह सकते कि वह हत्या थी या आत्महत्या।

मौत के दावे पर सवाल उठने की 5 वजहें

  1. जिस दिन मनसुख हीरेन की बॉडी मिली, उसी दिन मुंबई के DCP ने कहा कि मनसुख ने खुदकुशी की है। इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनसुख और क्राइम ब्रांच के अधिकारी सचिन वझे के कनेक्शन को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने NIA जांच की मांग की थी। हालांकि, सचिन ने फडणवीस के सवालों पर अपनी सफाई दी थी।
  2. महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने दावा किया था कि मनसुख की बॉडी पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें चोटों का जिक्र है।
  3. जब मनसुख की बॉडी को निकाला गया तो उनके मुंह पर 5 रूमाल बंधे मिलेे। रूमाल बंधे मिलने के बाद आशंका जाहिर की जा रही है कि यह खुदकुशी नहीं, बल्कि मर्डर भी हो सकता है।
  4. मनसुख की पत्नी विमला ने खुदकुशी के एंगल को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मनसुख खुदकुशी के बारे में सोच भी नहीं सकते थे। विमला ने बताया कि गुरुवार को मनसुख को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, पर उसके बाद वह लौटे नहीं। कांदिवली से किसी तावडे का कॉल आया और उसके बाद उनका फोन बंद हो गया। मनसुख ने इसी अधिकारी से मिलने की बात कही थी।
  5. मनसुख के मोबाइल की आखिरी लोकेशन पालघर के विरार में मिली है, जबकि बॉडी ठाणे के कलवा क्रीक में मिली। दोनों लोकेशन के बीच में काफी अंतर है।
  6. एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में 286, 465, 473, 506(2),120(B) IPC and u/s 4 of Explosive Substances Act 1908 के तहत मामले दर्ज किए गए।

क्या है पूरा मामला
25 फरवरी को दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी मिली थी। 24 फरवरी की मध्य रात 1 बजे यह गाड़ी एंटीलिया के बाहर खड़ी की गई थी। दूसरे दिन गुरुवार को इस पर पुलिस की नजरें गईं और कार से 20 जिलेटिन की रॉड बरामद की गई थीं। 5 मार्च को इस स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ था। कुछ दिन पहले ही मनसुख ने इस गाड़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अब तक की जांच में सामने आईं 10 अहम बातें
1. विस्फोटक रखने वालों ने एक महीने तक एंटीलिया की रेकी की। इन लोगों ने कई बार मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा भी किया।

2. कार से 20 नंबर प्लेट मिली हैं। कई नंबर ऐसे हैं, जो मुकेश अंबानी के स्टाफ की कारों से मैच करते हैं। पुलिस के मुताबिक, नंबर प्लेट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुकेश अंबानी के काफिले का पीछा किया गया होगा, वरना कारों का नंबर मैच करना आसान नहीं है।

3. एंटीलिया के सामने 2 गाड़ियां देखी गई थीं, जिसमें एक इनोवा भी शामिल है। ड्राइवर SUV को यहीं पर पार्क कर चला गया था।

4. पुलिस को अंबानी के घर के सामने एक दुकान के CCTV फुटेज में अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में SUV नजर आ रही है। इसमें एक संदिग्ध बैठा हुआ है और कुछ देर बाद वह पिछले दरवाजे से बाहर निकल जाता है। हालांकि, फेस मास्क की वजह से उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पाई है।

5. पुलिस उन सभी इलाकों के CCTV फुटेज हासिल कर रही है, जहां से यह कार गुजरी है। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस इस मामले में 2000 CCTV वीडियो फुटेज की जांच कर रही है।

6. जो कार बरामद की गई है, वह मुंबई के विक्रोली इलाके से कुछ अरसा पहले चुराई गई थी। इसका चेसिस नंबर बिगाड़ दिया गया है, लेकिन पुलिस ने कार के असली मालिक की पहचान कर ली। ठाणे के रहने वाले मनसुख हीरेन इस कार के मालिक थे।

7. कार से मिली जिलेटिन की छड़ें मिलिट्री ग्रेड की नहीं हैं, इनका कमर्शियल इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर ये मकान निर्माण और खुदाई के दौरान इस्तेमाल की जाती हैं।

8. पुलिस के मुताबिक, हाल के दिनों में अंबानी परिवार के किसी सदस्य को धमकी भरी कॉल नहीं आई है और ना ही कोई खत दिया गया है।

9. कार के मालिक मनसुख हिरेन का शव ठाणे की खाड़ी से बरामद हुआ था। उनके चेहरे पर 5 रुमाल बंधे हुए थे। जिसे संदिग्ध मान कर ATS ने इसमें हत्या का केस दर्ज किया है।

10.एंटीलिया के बाहर जो संदिग्ध कार मिली है, उसमें एक चिट्ठी भी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिट्ठी कम्प्यूटर से टाइप की गई है। जिस बैग में चिट्ठी मिली है, उस पर मुंबई इंडियंस लिखा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.