बॉलीवुड में ड्रग्स का जाल:दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर NCB की रेड, ड्रग्स बरामद हुई

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, "हमने करिश्मा के पड़ोसियों, दफ्तर, परिचितों सभी को करिश्मा के समन की जानकारी दे दी है। कल सुबह उन्हें पूछताछ के लिए NCB ऑफिस बुलाया गया है। आगे की इन्वेस्टिगेशन जारी है। इससे ज्यादा डिटेल्स शेयर नही कर सकते।"

0 999,201

दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को रेड मारी। सूत्रों के मुताबिक, करिश्मा के घर से ड्रग्स की कंजप्शन क्वांटिटी बरामद हुई है। इसके बाद उन्हें फिर से पूछताछ के लिए NCB ने समन भेजा गया है। NCB इससे पहले भी करिश्मा से दो बार पूछताछ कर चुकी है। एक बार दीपिका पादुकोण के सामने बैठाकर करिश्मा से पूछताछ की गई थी।

जानकारी के मुताबिक, करिश्मा अपने घर पर नहीं मिली। इसके बाद NCB ने घर पर समन चस्पा कर दिया। NCB सूत्रों की माने तो करिश्मा का नाम कुछ ड्रग्स पैडलर ने अपनी पूछताछ के दौरान लिया था।

कल करिश्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है- जोनल डायरेक्टर

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, “हमने करिश्मा के पड़ोसियों, दफ्तर, परिचितों सभी को करिश्मा के समन की जानकारी दे दी है। कल सुबह उन्हें पूछताछ के लिए NCB ऑफिस बुलाया गया है। आगे की इन्वेस्टिगेशन जारी है। इससे ज्यादा डिटेल्स शेयर नही कर सकते।”

दीपिका और करिश्मा की ड्रग्स चैट सामने आई थी

कुछ दिनों पहले दीपिका और करिश्मा के बीच ड्रग्स को लेकर हुई बातचीत भी सामने आई थी। दीपिका-करिश्मा के बीच यह बातचीत 28 अक्टूबर 2017 को हुई थी। करिश्मा से हो रही बातचीत में दीपिका ने ‘hash’ और ‘weed’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी भाषा में hash का इस्तेमाल हशीश के लिए होता है।

हालांकि, दोनों के बीच हुई बातचीत में यह साफ नहीं है कि ‘hash’ और ‘weed’ का इस्तेमाल किसके लिए हो रहा है। इन ड्रग्स की मात्रा का भी जिक्र नहीं है, लेकिन ये वॉट्सऐप चैट दीपिका की मुश्किलें बढ़ा देने के लिए काफी हैं।

ऐसे करिश्मा से दीपिका तक पहुंचा ड्रग्स कनेक्शन

दीपिका की मैनेजर के रूप में काम करने वाली करिश्मा प्रकाश ‘क्वान’ नाम की एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी में काम करती हैं। यह कंपनी 40 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर मुहैया करवाती है। रिया चक्रवर्ती की मैनेजर जया साहा भी इसी कंपनी के लिए काम करती हैं। जया, करिश्मा की सीनियर हैं।

NCB, CBI और ED की टीम जया से कई बार पूछताछ कर चुकी है। जांच के दौरान NCB को जया और करिश्मा के बीच हुई चैट का पता चला। इसके बाद मामला दीपिका तक पहुंचा।​​​​

Leave A Reply

Your email address will not be published.