खान ब्रदर्स ने कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा:UAE से लौटे सुहैल और अरबाज इंस्टिट्यूशनल क्वारैंटाइन की बजाय घर गए, केस दर्ज

0 1,000,309

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान, सुहैल खान और उनके बेटे निर्वाण के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने का केस दर्ज किया गया है। तीनों 25 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लौटे थे। लेकिन, ये लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रहने के बजाए अपने घर चले गए। हालांकि, अभी तक तीनों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

होटल ताज ग्रैंड में किया गया था इंतजाम
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर्स के इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन का इंतजाम मुंबई के ताज ग्रैंड होटल में किया गया था। जहां इन्हें 14 दिन तक क्वारैंटाइन रहना था, पर ये लोग अगली ही सुबह यानी 26 तारीख को होटल से घर चले गए। इसके बाद BMC ने तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

एक हफ्ते तक जांच की गई। पुलिस ने तीनों के बयान भी लिए हैं। इसके बाद प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र में ब्रिटेन, यूरोपियन देशों और UAE से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रहना जरूरी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.