पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत:सिंघु बॉर्डर के पास KMP एक्सप्रेस-वे पर हादसे में गई जान, 26 जनवरी को लालकिला हिंसा के दौरान आए थे चर्चा में

नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपी एक्सप्रेस-वे के पास हुआ। दीप सिद्धू अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। दीप केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले में हुई हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपी बनाया गया था। इस केस‌ में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे।

किसान आंदोलन के दौरान लालकिले में प्रदर्शन के दौरान दीप सिद्धू। (फाइल फोटो)
किसान आंदोलन के दौरान लालकिले में प्रदर्शन के दौरान दीप सिद्धू। (फाइल फोटो)

मॉडलिंग से की थी कैरियर की शुरुआत
पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। दीप ने लॉ की पढ़ाई की। वह किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रहे। मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब भी जीता। साल 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई थी। हालांकि दीप 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था।

किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू। (फाइल फोटो)
किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू। (फाइल फोटो)

अंग्रेजी में बात करने से आए थे चर्चा में
दीप सिद्ध् को किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं ने दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं दिया। दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए ही इन किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं। किसान आंदोलन के दौरान वे चर्चा में तब आए, जब एक पुलिस अधिकारी से अंग्रेजी में बहस कर रहे थे। उनके इस वीडियो को बाद में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, ‘गरीब भूमिहीन किसान, जिनके लिए लोग रो रहे हैं।’ जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई।

पीएम मोदी और अभिनेता सन्नी देओल के साथ दीप सिद्धू।
पीएम मोदी और अभिनेता सन्नी देओल के साथ दीप सिद्धू।

Leave A Reply

Your email address will not be published.