परिवार का दर्दनाक अंत:पत्नी के जहर खाने की सूचना के बाद से 2 बेटों के साथ लापता था टीचर, चौथे दिन नहर से मिली तीनों की लाश

फतेहाबाद के रामसरा गांव निवासी कुलदीप सिंह जाखल में JBT टीचर थे। काफी समय से अलग रह रही पत्नी के जहर खा लेने की सूचना के बाद चार दिन पहले कुलदीप अपने 15 साल के बेटे वीरेंद्र सिंह और 13 साल के नीतीश के साथ घर से लापता हो गया थे। कुलदीप का हेलमेट और कंबल फतेहाबाद ब्रांच नहर पर मिला था। इसके बाद नहर में तलाशी अभियान चलाया गया।

फतेहाबाद में सोमवार को नहर से तीन शव मिले हैं। इनमें JBT टीचर और उनके 2 बच्चे शामिल हैं। पता चला है कि पत्नी टीचर और दोनों बच्चों को छोड़कर मायके में रह रही है। बीते दिनों उसने जहर खा लिया। इसका पता चलते ही टीचर और उसके दोनों बेटे पिछले 4 दिन से लापता थे। सोमवार को तीनों के शव नहर से मिले। पुलिस ने मृतक टीचर के परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके हवाले कर दिया है।

फतेहाबाद के रामसरा गांव निवासी कुलदीप सिंह जाखल में JBT टीचर थे। काफी समय से अलग रह रही पत्नी के जहर खा लेने की सूचना के बाद चार दिन पहले कुलदीप अपने 15 साल के बेटे वीरेंद्र सिंह और 13 साल के नीतीश के साथ घर से लापता हो गया थे। कुलदीप का हेलमेट और कंबल फतेहाबाद ब्रांच नहर पर मिला था। इसके बाद नहर में तलाशी अभियान चलाया गया।

शनिवार को नहर से मिली थी स्कूटी

तलाशी के दौरान शनिवार को नहर से स्कूटी मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया। सोमवार को नहर में तलाशी के दौरान कुलदीप और उसके बड़े बेटे का शव पीलीमंदोरी और बनमंदोरी गांव के बीच जबकि छोटे बेटे का शव गिगोरानी माइनर में गांव ठुइयां के पास बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.