गुजरात के धंधुका शहर में भरवाड समाज के हिंदू युवक की हत्या से उपजे तनाव में एक और कड़ी जुड़ गई है। यहां के राधनपुर में गुरुवार दोपहर एक मुस्लिम लड़के ने घर में घुसकर चौधरी परिवार की हिंदू लड़की पर चाकू से हमला बोल दिया था। लड़की की हालत बिगड़ने पर उसे शनिवार को शहर के दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
हिंदू संगठनों ने आज शहर में बंद का ऐलान किया है। हालात इसलिए ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं, क्योंकि चौधरी, भारवाड और ठाकोर समाज के करीब 15 हजार लोग इकट्ठा होकर इन दोनों वारदात के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तनाव की स्थिति देखते हुए राधनपुर में भी पुलिस बंदोबस्त चुस्त कर दिया गया है।
रैली की इजाजत मिलने से पहले ही हजारों की तादाद में जमा हुए लोग
घटना के विरोध में चौधरी और भरवाड समाज के अग्रणियों ने आज शहर में रैली निकालने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, अभी तक रैली को मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन, इससे पहले ही 15 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठा होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें ठाकोर समाज भी शामिल हो गया है। प्रदर्शन में भाजपा नेता शंकर चौधरी समेत बनासकांठा बैंक के अध्यक्ष अंदाभाई पटेल, डीसा के विधायक शशिकांत पंड्या और राधनपुर के पूर्व विधायक लविंगजी ठाकोर भी शामिल हैं।
क्या है राधनपुर का मामला
राधनपुर तहसील के शेरगढ़ गांव में चौधरी समाज की हेतलबेन पर यासीन मजीशा बलोच नाम के युवक ने चाकू से हमला कर दिया था। इस समय परिवार के सभी पुरुष खेत में थे। हेतल की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और यासीन को पकड़ लिया। हेतल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और यासीन को हिरासत में ले लिया। हमले की खबर फैलते ही गांव सहित पूरी राधनपुर तहसील में तनाव फैल गया, जो अब बढ़ता जा रहा है।
धंधुका के हिंदू युवक की हत्या
25 जनवरी को धंधुका शहर में रहने वाले किशन भारवाड की मुस्लिम कट्टरपंथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार कट्टरपंथी किशन की एक विवादास्पद पोस्ट से नाराज थे। पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में अहमदाबाद के एक मौलवी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में शब्बीर उर्फ साबा दादा चोपडा (25) और इम्तियाज उर्फ इम्तु महेबूब पठाण (27, दोनों, धंधुका निवासी) शामिल हैं।