छत्तीसगढ़ में नई सरकार को लेकर हलचल तेज:BJP से CM के लिए रमन की चर्चा; सूत्र बोले- संघ की ओर से चौंकाने वाला नाम
छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को मिली बढ़त के साथ ही नई सरकार को लेकर हलचल भी तेज हो गई है। भावी मुख्यमंत्री के लिए वैसे तो डॉ. रमन सिंह के नाम की चर्चा है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि संघ की तरफ से सीएम पद के लिए नया नाम आगे बढ़ाया गया है, जो सभी को चौंका सकता है। दूसरी तरफ, ओम माथुर, मनसुख मांडविया, नितिन नबीन विशेष विमान से रायपुर पहुंचे हैं।
वहीं, बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ता जश्न में डूबे हैं। रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हैं। रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कमल खिलने जा रहा है।
रायपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर
नतीजों की तस्वीर साफ होते ही छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी मनसुख मांडविया और नितिन नबीन विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने बेनकाब किया, ये उसी का नतीजा है।
बुलडोजर पर सवार महिला मोर्चा
रायपुर के सेजबहार मतगणना स्थल पर दिलचस्प तस्वीर भी दिखी। यहां बीजेपी की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने तीन-तीन बुलडोजर मंगवा लिए। इसके बाद बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हाइड्रोलिक ब्लेक में बैठकर पार्टी का झंडा लहराती नजर आईं।
बीजेपी दफ्तर में बज रहे ढोल नगाड़े
बीजेपी को मिल रही एकतरफा बढ़त के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश हाई हो गया है। रायपुर के एकात्म परिसर कार्यालय में ढोल-नगाड़े बज रहे हैं। कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दे रहे हैं। पूरी परिसर ढोल नगाड़ों के साथ ही जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज रहा है।
जीत पर बीजेपी ने किया पोस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर पूर्ण बहुमत से विजयी होने पर पोस्ट किया। बीजेपी ने लिखा- पूर्ण बहुमत से विजयी बनाने पर छत्तीसगढ़ के किसानों का वंदन। बीजेपी ने युवाओं, महिलाओं और जनता को धन्यवाद देते देते हुए बैक टू बैक पोस्ट किए।
कमल खिलने जा रहा है: रमन
रुझान में बीजेपी की भारी बढ़त से उत्साहित पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- अंधेर छट गया है, सूरज निकल चुका है, कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने लिखा कि सभी कार्यकर्ता इस काउंटिंग प्रक्रिया से जुड़े रहें, क्योंकि बहुत जल्द भाजपा आवत है। रमन ने मतगणना से एक दिन पहले भी ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने प्रदेश में कमल खिलने का दावा किया था।
दो से तीन दिन में मुख्यमंत्री तय होगा: जामवाल
बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने भास्कर से खास बातचीत करते हुए बताया कि 2 से 3 दिन के अंदर मुख्यमंत्री कौन होगा, ये तय कर लिया जाएगा। उन्होंने इस जीत को प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं की जीत बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया था कि सरकार बदलना है इसलिए ये जनादेश बीजेपी को मिला।
30 साल के लिए सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस- साव
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पिछली बार धोखे से कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी। 2018 से पहले कांग्रेस 15 साल सत्ता से बाहर थी, इस बार 30 साल के लिए छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर होने वाली है। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है।
जनादेश का सम्मान है: कुमारी सैलजा
तस्वीर साफ होने के बाद कांग्रेस ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हमने 5 साल पूरी निष्ठा के साथ छत्तीसगढ़ की सेवा की। हर वर्ग के लिए हर तरह से प्रयास किया, लेकिन हम अपना संदेश लोगों तक पहुंचा नहीं पाए।
‘वंचित लोगों की हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे’
कुमारी सैलजा ने कहा कि जनादेश निराशाजनक है, लेकिन कांग्रेस निराश नहीं हुई है। हार किन वजहों से हुई, इसकी हम समीक्षा करेंगे। आगे भी कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता वंचित लोगों के हक की लड़ाई लड़ता रहेगा। कांग्रेस मजबूत विपक्ष बनकर सदन से सड़क तक जनहित के लिए काम करती रहेगी।