चंडीगढ़। अनलॉक-5 के दिशा-निर्देशों की अनदेखी कर पंजाब में ट्रैक्टर रैली निकाले जाने पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। जस्टिस एस मुरलीधर की पीठ ने इस संबंध में अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते कहा, एक तरफ जहां राज्य सरकार किसान आंदोलन के चलते बंद सड़कें सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के मुताबिक ट्रैफिक के लिए खुलवा रही हैं दूसरी ओर खुद रैली कर सड़कें ट्रैफिक के लिए जाम कर रही है।
हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से भी मामले पर जवाब तलब किया है। वकील बलतेज सिंह सिद्धू और वकील एचसी अरोड़ा की तरफ से दायर याचिकाओं में कहा गया कि कोविड-19 के चलते अनलाॅक 4 और 5 के दिशा निर्देशों की अनदेखी कर राजनीतिक दल पंजाब में रैली कर रहे हैं। 1 अक्टूबर को शिअद ने 3 सिख तख्तों से चंडीगढ़ के लिए राजनीतिक रैली की।
इससे लोगों को परेशानी हुई। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ट्रैक्टर रैली निकाली गई जिसमें सीएम समेत राज्य के कई नेता अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने कोरोना के चलते रैलियों पर रोक लगाने की मांग की है।