काेरोना की दूसरी लहर आने की आशंका:नवंबर में सरकारी कर्मियों से लेकर मजदूरों तक के होंगे टेस्ट, सीएम ने कोविड संपर्क ट्रेसिंग 15 लोगों तक बढ़ाई, आरटी-पीसीआर जरूरी और आरएटी में छूट

पंजाब में बेशक काेराेना मरीजों की संख्या घट रही हो लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की आशंका के चलते सरकार एहतियात बरत रही है। सरकार ने अब पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग संख्या को 10 से बढ़ाकर 15 कर दिया है ताकि काेराेना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसे लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम ने विभागाें काे नवंबर में स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व विभाग के स्टाफ और अन्य सिविलियन स्टाफ की टेस्टिंग कराने के भी आदेश दिए।

इसके साथ मासिक टेस्टिंग के लिए प्रमुख क्षेत्रों में स्वास्थ्य वर्कर, सरकारी अमला, औद्योगिक कामगार, प्रवासी मजदूर, मजदूरों के रिहायशी इलाके, भट्टों, दफ्तरों और व्यापारिक स्थानों, मार्केट, स्कूलों एवं कॉलेज मल्टीप्लेक्स, कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन, अन्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, ढाबा और रेस्टोरेंटों में काम करने वालों टेस्ट किए जाएंगे।

सीएम ने कहा कि इन वर्गों में से कम से कम 50% सैंपल लिए जाने चाहिए। सीएम ने एक लाख की आबादी के पीछे कम से कम 100 टेस्टों के साथ एक दिन में टेस्टिंग क्षमता 30 हजार तक बढ़ाने के भी आदेश दिए। स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने कहा कि बठिंडा, फरीदकोट, फाजिल्का, फिऱोज़पुर, मोहाली, मुक्तसर और पठानकोट में विशेष तौर पर टेस्टिंग बढ़ाने की ज़रूरत है।

भर्ती हुए कर्मचारियों की जॉइनिंग करवाने के आदेश
सीएम ने कहा, मेडिकल कॉलेजों में क्लासें दोबारा शुरू करने के लिए केंद्र की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आरटी-पीसीआर को अनिवार्य कर दिया जाए जबकि आरएटी में छूट दी जाए। जिला अस्पतालों में 24 घंटे टेस्टिंग की सुविधा के साथ स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले बुखार एवं अन्य लक्षणों वाले सभी मामलों की आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की जाए। सीएम ने सेहत विभाग में जिनका चयन हो चुका है, उनको तुरंत नियुक्ति पत्र देने और जाॅइन कराने के भी आदेश दिए।

पटियाला में स्कूल स्टाफ पॉजिटिव, दो स्कूल बंद

जिले में दो स्कूलों के स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूलों को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल टोडरपुर की प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और क्लर्क, सरकारी स्कूल लौट में टीचर और एक मुलाजिम की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। टोडरपुर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में सेहत विभाग के निर्देश अनुसार ही पूरे एहतियात रखे जा रहे थे। बता दें कि कि इससे पहले घनौर ब्लॉक में एक स्कूल में पॉजिटिव केस आ चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.