पंजाब में जहरीली शराब का मामला : सिट और मजिस्ट्रियल जांच शुरू, सस्पेंड आबकारी, पुलिसवालों समेत 184 आरोपियों की संपत्तियां जांचेगी एसआईटी

चंडीगढ़ । जहरीली शराब पीने से हुई लोगों की मौतों के बाद गठित एसआईटी एक्साइज व पुलिस विभाग के सस्पेंड अधिकारियों समेत अवैध शराब के साथ पकड़े सभी 184 आरोपियों की संपत्तियों की जांच करवाकर उसे फ्रीज करवाएगी। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया, एसआईटी आरोपियों की पिछले 15 सालों के दौरान बनाई संपत्तियों का पता लगाएगी।

उन्होंने बताया, आरोपियों के बैंक खातों का भी ब्योरा जुटाया जा रहा है। शराब के अवैध कारोबार की जांच को गठित एसआईटी के साथ साथ संपत्तियों की जांच के लिए राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, संबंधित क्षेत्रों के पटवारी व कानूनगो को भी शामिल किया गया है। अधिकारी खेती वाली जमीन, मकान, दुकानें या अन्य संपत्तियों का रिकाॅर्ड भी एसआईटी को सौंपेंगे।

पुलिस और आबकारी विभाग का कार्रवाई रिकाॅर्ड तलब, पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख के चेक सौंपे

जहरीली शराब मामले में मजिस्ट्रियल जांच को पहुंचे जालंधर डिवीजनल कमिश्नर राज कमल चौधरी ने वीरवार को तीनों जिलों के पुलिस व एक्साइज अधिकारियों से अभी तक की कार्रवाई का रिकॉर्ड तलब किया। दूसरी ओर जहरीली शराब पीने के कारण मारे गए लोगों के आश्रितों को अर्बन डेवेलपमेंट मिनिस्टर सुखविंदर सिंह सरकारिया और सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने तरनतारन में 84 में से 78 लोगों के आश्रितों को 2-2 लाख के चेक सौंपे।

मृतकों के नाबालिग आश्रितों को कागजी कार्रवाई के बाद आर्थिक सहायता की एफडी दी जाएगी। दोनों मंत्रियों ने भरोसा दिया कि मृतकों के वारिसों को वित्तीय सहायता के अलावा विधवा, आश्रित पेंशन, सस्ते अनाज के स्मार्ट कार्ड समेत हर संभव मदद की जाएगी।

सीएम तरनतारन में आज पीड़ित परिवारों से मिलेंगे

सीएम अमरिंदर सिंह शुक्रवार को जहरीली शराब से मारे गए लोगों के परिवारों से मिलने तरनतारन जाएंगे। कैप्टन के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ,प्रिंसिपल चीफ सेक्रटरी सुरेश कुमार एवं डीजीपी दिनकर गुप्ता भी होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.