-
चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी फिर हुए नाराज, इस्तीफे पर अभी सस्पेंस
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार फिर से नाराज हो गए हैं। मंगलवार को मौखिक तौर पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक सुबह सुरेश कुमार की सीएम से एक मीटिंग हुई जिसके बाद उन्होंने मौखिक तौर पर पद छोड़ने की पेशकश की। हालांकि, सरकार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। यह अफवाह है।
इस घटना के बाद दोपहर को सीएम ने फिर से सुरेश को मिलने के लिए बुलाया। लगभग आधा घंटा तक सीएम से बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि सीएम ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी। सीएम से मिलने के बाद सुरेश ने परसोनल विभाग के एससीएस को अपने 17 कर्मचारियों के स्टाफ को कहीं और एडजस्ट करने को भी कहा। फिलहाल देर रात इस्तीफे पर तस्वीर साफ नहीं हो पाई थी।
स्टाफ को कहीं और एडजस्ट करने के लिए कहा
सुरेश के पास 14 गनमैन,17 कर्मियों का ऑफिस स्टाफ, 2 जिप्सी और 2 सरकारी कारे थीं। सीएम को इस्तीफा देने के बाद गनमैनों व 17 कर्मियों के स्टाफ को भी अलविदा कह दिया। अब बुधवार को तय होगा कि इनके स्टाफ को कहीं और एडजस्ट किया जाता है या फिर सुरेश कुमार को मना लिया जाता है।