पंजाब में श्री हरमंदिर साहिब के पूर्व रागी के संपर्क में आए चंडीगढ़ के करीब 40 लोग, सब को किया गया होम क्वांरेटाइन

सेक्टर-27 में घरों के बाहर लगाए गए होम क्वांरेटाइन चंडीगढ़ में 1256 लोगों को अभी तक होम क्वांरेटाइन एहतियातन ताैर पर किया गया

चंडीगढ़. गोल्डन टैंपल के पूर्व रागी पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा के संपर्क में चंडीगढ़ के भी कई लोग थे। यहां सेक्टर-27 में हुए ईवेंट में लोग शामिल हुए थे जिसमें ये रागी मौजूद थे।

कोरोना के चलते इन रागी की गुरुवार सुबह मौत हो गई थी जिसके चलते अब चंडीगढ़ में उनके संपर्क में आए करीब 40 से ज्यादा लोगों को होम क्वांरेटाइन किया गया है। ज्यादातर लोग सेक्टर-27  से हैं।

No fear of Coronavirus in Golden Temple Harmandir Sahib Amritsar

यहां पर हाउस नंबर 73 सेक्टर-27 में 14 लोग, सेक्टर-27 हाउस नंबर 30 में तीन लोग, हाउस नंबर-37 में 16 लोग और हाउस नंबर-34 में 10 लोगों को होम क्वांरेटाइन कर दिया गया है। हांलाकि अभी और भी कई लोग इन लोगों के संपर्क में हो सकते हैं जिसको लेकर लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

14 दिन तक क्वारेंटाइन रहने वालों को 14 दिन आइसोलेट रहने की सलाह

चंडीगढ़ में 1256 लोगों को अभी तक होम क्वांरेटाइन एहतियातन ताैर पर किया गया है। कई लोग जिनको एहतियात के तौर पर होम क्वारेंटाइन  किया गया था उनका 14 दिनों का टाइम पूरा हो चुका है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से कई टीमें भी डाॅक्टर्स की बनाई है जो इन घरों में जाकर चैकिंग कर रही है कि कोरोना को लेकर इनमें कोई लक्षण तो नहीं आए हैं। वहीं कईयों का क्वांरेटाइन पीरियड जो 14 दिनों का होता है वो पूरा हो चुका है जिसके चलते अब एेसे लोगों को प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि वे खुद को सेल्फ आइसोलेट अगले 14 दिनों के लिए करें साथ ही सभी तरह की एहतियात बरते ताकि आगे कोरोना के फैलने की संभावना को खत्म किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.