पंजाब के पूर्व DGP पर FIR: हेट स्पीच को लेकर केस दर्ज, मुस्तफा की सफाई- हिंदुओं नहीं, फितनों कहा था; सामने वाले भी मुस्लिम

0 998,995

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व DGP मुहम्मद मुस्तफा के बिगड़े बोल का मामला गरमा गया है। इसे लेकर जहां भाजपा आक्रामक है वहीं कांग्रेस के भीतर से भी मुस्तफा को नसीहत दी जा रही हैं। उधर विवाद बढ़ता देखकर मुस्तफा ने सफाई दी है कि उन्होंने हिंदुओं नहीं, बल्कि फितनों कहा था। फितनों का मतलब शरारती होता है। इसमें हिंदू-मुसलमान वाली कोई बात नहीं क्योंकि जिनके बारे में वह बोल रहे थे, वे भी मुसलमान ही हैं। बता दे कि मुस्तफा पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार भी हैं।

पूर्व DGP के विवादित बयान पर भाजपा ने साधा निशाना, दंगे भड़काकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की हो रही है कोशिश - Daily Samvad

इस बीच मलेरकोटला पुलिस ने मुहम्मद मुस्तफा के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मालेरकोटला से कांग्रेस प्रत्याशी रजिया सुल्ताना के पति मुस्तफा पर दो समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने वाला बयान देने का आरोप है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुस्तफा को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं? इस बारे में पंजाब पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

वीडियो ट्वीट करने के बाद संबित पात्रा ने सीधे कांग्रेस हाईकमान को घेर लिया।
वीडियो ट्वीट करने के बाद संबित पात्रा ने सीधे कांग्रेस हाईकमान को घेर लिया।

भाजपा प्रवक्ता को दिया मुस्तफा ने जवाब
मुहम्मद मुस्तफा ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह हर बात में हिंदू-मुसलमान न करें। मैंने फितनों शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका हमारे समाज में आम इस्तेमाल होता है। इसमें कोई हिंदू-मुसलमान वाली बात नहीं है। मेरी नाराजगी उन झाड़ू वालों पर थी, जो शरारत कर रहे थे।

मुस्तफा ने कहा कि मुझे किसी से राष्ट्रवादी होने के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। मैं लंबे समय से देश के दुश्मनों और पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों से लड़ता रहा हूं।

मुस्तफा को सिद्धू ने अपना रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है
मुस्तफा को सिद्धू ने अपना रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है

कांग्रेस सांसद बिट्‌टू बोले- माफी मांगें मुस्तफा
लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्‌टू ने मुस्तफा का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि पंजाब के पूर्व DGP और एक कांग्रेस वर्कर के एटीट्यूड और भाषा सुनकर झटका लगा है। पंजाब धार्मिक सौहार्द का सबसे बढ़िया उदाहरण है, जहां सिख, हिंदू, ईसाई और मुस्लिम एक समुदाय की तरह रहते हैं। मुस्तफा के शब्द न केवल सांप्रदायिक सौहार्द के लिए नुकसानदेह हैं, बल्कि कांग्रेस के सेक्युलर आदर्श के उलट हैं। हिंसा के इस उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कोई भी चुनाव पंजाब की शांति से बड़ा नहीं है। मुस्तफा को खुद इस बारे में माफी मांगनी चाहिए।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट पर मोहम्मद मुस्तफा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वह घर में घुसकर मारने की बात कहते हैं। सभा न होने देने की धमकी देते हैं। कांग्रेस ने पंजाब में हिंदुओं के खिलाफ कैसा वातावरण बना रखा है, इस वीडियो से स्पष्ट हो जाता है। सबको समझ आ जाएगा कि क्यों सिद्धू साहब पाकिस्तान जाकर इमरान खान से गले मिलते हैं। मुस्तफा वोट नहीं, कौम के लिए लड़ने की बात कहते हुए हिंदुओं को चैलेंज करते हैं। यही वो नफरत है, जिसे खत्म करने के लिए भाजपा पंजाब के चुनावी रण में सबको साथ लेकर चलने की अवधारणा रखते हुए उतरी है।

क्या है वीडियो में

गजेंद्र शेखावत की ओर से ट्वीट पर शेयर की गई वीडियो में मोहम्मद मुस्तफा यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर मेरे जलसे के बराबर हिंदुओं को इजाजत दी गई तो मैं ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालने मुश्किल हो जाएंगे। मैं अल्लाह की कसम खाके कहता हूं कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा। मैं आरएसएस का एजेंट नहीं हूं जो डर के घर में बैठ जाऊंगा। अगर उन्होंने दोबारा ऐसी हरकत की तो खुदा की कसम इनके घर में घुसकर मारूंगा। मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा, मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं।

गृहमंत्री ने इशारों में दी नसीहत
पंजाब के गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने मुस्तफा को लेकर सीधे कोई बात नहीं की। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि पंजाब एक सेक्युलर राज्य है और यह सभी धर्मों का है।

सिद्धू बोले- पंजाब गुरुओं की शिक्षा पर जीता है
इस मामले में पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू ने भी सीधा कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा न हिंदू है और न मुसलमान, वह गुरुओं की शिक्षा पर जीते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है।

पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश
आम आदमी पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्‌ढा ने कहा कि पंजाब को धर्म के नाम पर बांटने और माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। एक धर्म का सहारा लेकर समाज में दरार डालने की कोशिश की जा रही है।

हार देख बौखलाई कांग्रेस: सुखबीर बादल
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई तो कांग्रेस घबरा गई है। जिस वजह से ऐसी कोशिश की जा रही है।

भाजपा ने कहा- राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दें जवाब
भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी और पंजाब महासचिव सुभाष शर्मा ने पूछा कि क्या यही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है। ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। कांग्रेस पंजाब में दंगे कराने पर क्यों आमादा हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को इसका जवाब देना चाहिए। भाजपा ने इस मामले में चुनाव आयोग को शिकायत की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.