चंडीगढ़। पंजाब में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की रेड के बाद CM चरणजीत चन्नी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल में तल्खी बढ़ गई है। शुक्रवार को चमकौर साहिब से चुनाव प्रचार शुरू करते हुए सीएम चन्नी ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चन्नी ने कहा कि केजरीवाल ने लाइन क्रॉस कर दी है। वह मानहानि का केस करेंगे। केजरीवाल ने रिश्ता करवाने की बात कहकर मेरी बहन-बेटियों को भी बुरा कहा। इसके लिए मैंने पार्टी से परमिशन मांगी है। मैं केजरीवाल को माफी देकर नहीं छोड़ंगा।
माफी मांगकर भाग जाते हैं केजरीवाल
सीएम चन्नी ने कहा कि केजरीवाल की आदत है कि पहले बड़े इल्जाम लगाते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद माफी मांगकर भाग जाते हैं। पहले भी नितिन गडकरी, अरूण जेटली और बिक्रम मजीठिया के मामले में केजरीवाल ऐसा कर चुके हैं। मेरे मामले में केजरीवाल हर हद पार कर रहे हैं।
मेरे घर से पैसे नहीं मिले, रुपयों के साथ मेरी फोटो क्यों?
सीएम चन्नी ने कहा कि ईडी ने रेड की और रुपए बरामद किए तो इसमें उनका क्या कसूर है। पैसे किसी और से मिले लेकिन मेरी फोटो नोटों के साथ लगाकर बदनाम किया जा रहा है। अगर मेरे घर से रुपए मिलते तो मैं जिम्मेदार था। मेरी इतनी गलती जरूर है कि रिश्तेदार पर पर नजर नहीं रख सका। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का भतीजा भी 130 करोड़ रुपए समेत पकड़ा गया था।
केजरीवाल 200 करोड़ कहां से खर्च कर रहे
सीएम चन्नी ने सवाल उठाए कि पंजाब में जब से चुनाव आचार संहिता लागू हुई, उनके कहीं विज्ञापन नहीं है। इसके बावजूद केजरीवाल 200 करोड़ रुपया खर्च कर रहे हैं। यह पैसा कहां से खर्च कर रहे?, केजरीवाल को बताना चाहिए।
भगवंत मान और सीएम चेहरे की कॉल पर भी तंज
सीएम चरणजीत चन्नी ने भगवंत मान पर तंज कसा। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि शराब छोड़कर कोई कैसे पंजाब के लिए भगत सिंह बन सकता है। कहा जा रहा है कि शराब छोड़कर बड़ी कुर्बानी कर दी। जिसने अपनी मां की कसम खाकर भी शराब नहीं छोड़ी, वह पंजाब को कैसे चलाएंगे?। सीएम चन्नी ने यह भी कहा कि सीएम चेहरे के चुनाव के लिए 22 लाख कॉल भी फर्जी है। केजरीवाल को इसका हिसाब देना चाहिए।