चंडीगढ़। पंजाब सरकार की ओर से सोमवार को पंजाब विधानसभा में बजट सेशन की शुरुआत की जा रही है। इसका विरोध करने के लिए शिरोमणि अकाली दल बादल की ओर से जोरदार विरोध करने की तैयारी शहर के सेक्टर-25 रैली ग्राउंड में की जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए शिरोमणि अकाली दल के डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लोगों से किए गए वायदों को पूरा नहीं किया गया है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे है।
उन्होंने कहा कि सोमवार को पंजाब सरकार के बजट सेशन के दौरान पंजाब विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से अपने हाथ में गुटका साहिब को लेकर कसम खाई थी कि राज्य से नशे का व्यापार खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन वे ऐसा कुछ नहीं कर पाए।
डॉ. चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने पंजाब के किसानों को उनके कर्जे माफ करने के लिए आश्वासन दिया था, लेकिन उनके कर्जे माफ नहीं किए गए। उन्होंने कहा कि सरकार को जगाने के लिए अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल सहित सीनियर नेतागण सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा की ओर मार्च करेंगे। डॉ. चीमा ने कहा कि सरकार को जगाने के लिए पंजाब से पार्टी के सैकड़ों वर्कर सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में जमा होंगे और उसके बाद यहां से पंजाब विधानसभा की ओर जाया जाएगा।
सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में अकाली दल की ओर से बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है। जहां पर पार्टी वर्कर आएंगे और अकाली नेताओं की ओर से उन्हें संबोधित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से बुजुर्ग को किसी तरह की कोई पेंशन नहीं दी जा रही है, जिससे वे परेशान है।