चंडीगढ़:कोर्ट शुरू नहीं हुए तो 13 अक्टूबर से वकील करेंगे भूख हड़ताल की शुरुआत, अभी वीसी के जरिए चल रही सुनवाई

बार काउंसिल ने फिजिकल कोर्ट शुरू ना करने पर 26 अक्टूबर से वीसी के जरिए हो रही सुनवाई में शामिल ना होने की बात कही है कोरोना के समय छह महीने में वीसी के जरिए हाईकोर्ट ने 23474 केसों का निपटारा किया है

चंडीगढ़। कोरोना के समय 24 मार्च 2020 से 30 सितंबर 2020 तक लगभग 6 माह में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वीसी के जरिए सुनवाई कर 23474 केसों का निपटारा किया है। इसी तरह चंडीगढ़ जिला अदालत ने इन 6 माह में 2434 केसों का निपटारा किया। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस विक्रम अग्रवाल ने जानकारी दी कि जिला अदालतों में वकीलों की सहमति से कुछ केसों में फिजिकल हेयरिंग शुरू कर दी गई है। इन जगहों की स्थानीय बार एसोसिएशन की तरफ से ऐसी कोई मांग नहीं की गई की पूरी तरह से अदालतें फिजिकल हेयरिंग को शुरू करें। ऐसे में परिस्थितियों को देखकर ही आगे तय किया जाएगा कि फिजिकल हेयरिंग पूरी तरह से शुरू होगी या नहीं।

बता दें कि चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में वकीलों की लाइसेंसिंग अथॉरिटी बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने फिजिकल कोर्ट शुरू ना करने पर 26 अक्टूबर से वीसी के जरिए हो रही सुनवाई में शामिल ना होने की बात कही है। बार काउंसिल के चेयरमैन करनजीत सिंह ने इस बारे में कहा था कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को फिजिकल कोर्ट शुरू करने की मांग को लेकर रिप्रेजेंटेशन दी गई है।फिजिकल कोर्ट शुरू नहीं की गई तो 13 अक्टूबर से वकील क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करेंगे। इसमें रोजाना पांच वकील हाईकोर्ट व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

6 माह में अदालतों ने कुल 173593 केसों का निपटारा किया
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस विक्रम अग्रवाल ने जानकारी दी कि करोना के समय छह माह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई कर पंजाब की जिला अदालतों ने 70246 केसों का निपटारा किया। वही हरियाणा की जिला अदालतों ने भी 70439 केसों का निपटारा किया। इस तरह कुल 6 माह में हाई कोर्ट और चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा की जिला अदालतों ने कुल 173593 केसों का निपटारा किया।

हाईकोर्ट रोजाना सुन रहा 1200 केस
मौजूदा समय में हाईकोर्ट में रोजाना 1200 केस सुनवाई पर आ रहे हैं। इसके लिए 30 सिंगल बेंच और चार डबल बेंच सुनवाई कर रहे हैं। इस तरह 38 जज रोजाना लगभग 1200 केस सुन रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.