पंजाब में मिला नशे का गोदाम:मोगा पुलिस ने रेड कर जब्त किया 18 क्विंटल चूरा पोस्त; ट्रक और एसयूवी बरामद; 11 तस्करों पर FIR

DGP इकबालप्रीत सहोता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद मोगा के एसएसपी सुरिंदरजीत सिंह मंड ने गोदान में रेड की। अंदर से चूरा पोस्त की 90 बोरियां बरामद हुईं। जिनमें 20-20 किलो चूरा पोस्त भरा हुआ था। वहां से पुलिस को चूरा पोस्त सप्लाई करने के लिए रखा ट्रक नंबर HR 64-6149 और जाइलो एसयूवी PB05J-9539 भी मिली।

मोगा। पंजाब पुलिस ने मोगा में चूरा पोस्त (POPPY HUSK) का गोदाम पकड़ा है। पुलिस ने रेड की और 18 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद किया। गोदाम से पुलिस ने एक ट्रक और एसयूवी भी बरामद की है। यह गोदाम मोगा की धर्मकोट सब डिवीजन में बद्दूवाल बाइपास पर मिला। 11 तस्करों के खिलाफ मोगा में FIR दर्ज कर ली गई है। इनका सरगना नशे के लिए बदनाम मोगा के गांव दौलेवाला का रहने वाला पिपल सिंह है, जो NDPS एक्ट में 30 साल कैद की सजा काट रहा है।

DGP इकबालप्रीत सहोता
DGP इकबालप्रीत सहोता

20-20 किलो की बोरियों में रखा था चूरा पोस्त

DGP इकबालप्रीत सहोता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद मोगा के एसएसपी सुरिंदरजीत सिंह मंड ने गोदान में रेड की। अंदर से चूरा पोस्त की 90 बोरियां बरामद हुईं। जिनमें 20-20 किलो चूरा पोस्त भरा हुआ था। वहां से पुलिस को चूरा पोस्त सप्लाई करने के लिए रखा ट्रक नंबर HR 64-6149 और जाइलो एसयूवी PB05J-9539 भी मिली।

गोदाम से बरामद ट्रक
गोदाम से बरामद ट्रक

यह हैं 11 तस्कर

डीजीपी सहोता ने बताया कि इसकी तस्करी करने वाले तस्करों की पहचान कर ली गई है, जिनमें पिपल सिंह, इंदरजीत सिंह उर्फ लाभा, मिन्ना सिंह, रसाल सिंह उर्फ नन्नू, कर्मजीत सिंह उर्फ कर्मा, गुरजिंदर सिंह उर्फ मोटू, जुगराज सिंह उर्फ जोगा, लखविंदर सिंह उर्फ कुक्कु, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और बूटा सिंह शामिल हैं। यह सभी दौलेवाला और एक अन्य आरोपी मंगल सिंह मंदिर गांव का रहने वाला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.