पंजाब में असमंजस खत्म / काॅलेज व यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द, छात्र पिछले साल के अंकों के आधार पर होंगे प्रमोट

कोरोनाकाल के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किया एलान, वही पीयू के डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन प्रो आरके सिंगला ने कहा, सीएम का संदेश आया है। पीयू एग्जाम को तैयार है। वह यूजीसी गाइडलाइंस का इंतजार करेगी।

चंडीगढ़. पंजाब में काॅलेजों और विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।   सूबे में कोेरोना के बढ़ते केसों के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को इसका एलान किया। हालांकि उन्होंने कहा कि जिन यूनिवर्सिटीज ने आॅनलाइन  परीक्षाएं लेने का फैसला किया है वह ले सकती हैं। काॅलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को उनके पिछले साल के अंकों के हिसाब से प्रमोट किया जाएगा।

सीएम ने कहा जो छात्र अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं वह काेराेना खत्म होने के बाद परीक्षा दे सकते हैं। काॅलेज और विश्वविद्यालय इसे लागू करने पर काम कर रहे हैं। जल्द इसकी घोषणा की जाएगी। स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं पर सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन किया जा रहा है।

पीसीएस की परीक्षाओं में पूर्व सैनिकों को मिलेंगे ज्यादा मौके
सूबे में पीसीएस की परीक्षाओं में जहां पहले एक्स सर्विसमैन को केवल 4 मौक मिलते थे। अब जनरल के लिए 6, बीसी कैटेगिरी के लिए 9 व एससी के लिए पेपर देने की कोई सीमा नहीं है।

टिड्डी दल पर हेलीकाॅप्टर से करेंगे छिड़काव-सीएम ने कहा कि  टिड्डी दल राजस्थान में पहुंच चुका है। पंजाब के किसानों की फसल को बचाने के लिए केंद्र से सेना के हेलीकाॅप्टर से दवा का छिड़काव करवाने की मांग की थी। जिसे केंद्र ने मान लिया है।

पीयू ने कहा-पेपरों पर फैसला यूजीसी की गाइंडलाइन के बाद
पीयू के डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन प्रो आरके सिंगला ने कहा, सीएम का संदेश आया है। पीयू एग्जाम को तैयार है। वह यूजीसी गाइडलाइंस का इंतजार करेगी।

लॉकडाउन पर महिला के सवाल पर सीएम बोले- शैक्षणिक संस्थानों की तरह आइलेट्स सेंटर भी बंद रहेंगे

जालंधर. लाॅकडाउन के दौरान जिस प्रकार शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, उसी प्रकार आइलेट्स सेंटर भी बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार काे जनता के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान जालंधर की महिला ननीत कौर ने आइलेट्स सेंटर खोलने का मुद्दा उठाया। इस पर कैप्टन ने कहा कि वह निजी तौर पर आइलेट सेंटर के खिलाफ नहीं हैं। केंद्र सरकार की कोविड-19 संबंधी नेशनल डिजास्टर एक्ट के तहत जो गाइडलाइंस जारी हुई हैं, उनके अनुसार आइलेट सेंटर बंद हैं। ये मुद्दा केंद्र सरकार के सामने रखेंगे।

आज बंद रहेंगे सभी बाजार, जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी
लाॅकडाउन की गाइडलाइंस के तहत 5 जुलाई को बाजार बंद रहेंगे। केवल जरूरी सेवाओं की दुकानें खुलेंगी। इनमें राशन, दूध, सब्जी, दवा आदी की दुकानें शामिल हैं। ऐसी सेवाएं भी खुलेंगी जिनका संबंध कोरोना वायरस प्रबंधन से जुड़ा है। लेकिन तमाम शाॅपिंग माॅल, मार्केट, शाॅपिंग कांप्लेक्स आदी बंद रहेंगे। डीसी घनश्याम थोरी ने शनिवार को सुबह ही साफ कर दिया था कि 4 जुलाई को रात 8 बजे तक दुकानें खुलेंगी लेकिन रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.