चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव के लिए समय कम होता जा रहा है, लेकिन कांग्रेस में विवाद बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय कमेटी के सामने अपनी बात कहने के बाद बुधवार को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ लौट आए। कांग्रेस में कलह को लेकर सीएम ने दो बार दिल्ली का दौरा किया है, लेकिन एक भी बार राहुल और सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई।
मंगलवार और बुधवार को कैप्टन ने कमेटी के समक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को विवाद का कारण बताते हुए कहा उन पर कार्रवाई के बिना पार्टी एकजुट नहीं हो सकती। पंजाब प्रभारी हरीश रावत के अनुसार कैप्टन ने कहा कि सिद्धू को हाईकमान समझाएं, सिद्धू मेरे कहने से बाहर हैं। वहीं, कमेटी ने भी हाईकमान से विचार-विमर्श के बाद कैप्टन काे 18 नुक्तों वाले प्रोग्राम के तहत सूबे के शहरी क्षेत्रों में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना बनाने को कहा गया है।
यह भी कहा गया कि रेत, ड्रग और ट्रांसपाेर्ट माफिया पर ठोस कार्रवाई करें और एक डेडलाइन तय की जाए। रावत ने कहा पंजाब में चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, ये सोनिया गांधी तय करेंगी। रावत ने कहा कि सिद्धू को जल्द ही बुलाएंगे।
रावत ने कहा- बरगाड़ी केस की जांच में देरी नहीं होने देंगे
रावत ने बताया कि हाईकमान ने बरगाड़ी मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच को जल्द पूरा कराने के लिए कहा है। हाईकमान का मानना है ये सभी की भावनाओं से जुड़ा मामला है। ऐसे में जांच रिपोर्ट को लेकर देरी नहीं होेने दी जाएगी। मंत्रियों और विधायकों द्वारा ड्रग माफिया पर र्कारवाई न करने को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे थे, उसको भी गंभीरता से लिया है। ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कैप्टन को एक प्लान तैयार करने को कहा गया है, जो भी हो उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।
जुलाई के पहले हफ्ते में खत्म कर दी जाएगी अंतर्कलह…
पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने कहा पार्टी हाईकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को कहा है जो बाकी चुनावी वादे रहते हैं, उनको तुरंत पूरा करें। इसके लिए सीएम को एक डेडलाइन दे दी गई है। रावत ने कहा पंजाब कांग्रेस में पैदा हुई अंतर्कलह जुलाई के पहले हफ्ते में खत्म कर दी जाएगी।
शहरवासियों को भी मिलेगी 200 यूनिट फ्री बिजली…
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली की छूट को लेकर पार्टी के ही वरिष्ठ नेता और विधायकों की मांग है कि शहरी क्षेत्रों को भी बिजली 200 यूनिट तक फ्री दी जाए। इस संबंध में कैप्टन अमरिंदर को विस्तारपूर्वक रिपोर्ट तैयार कर शहरवासियों को मुफ्त बिजली देने के लिए प्लान तैयार करने को कहा गया है।
राहुल से मिले बाजवा और जाखड़, बोले- बंद हो बयानबाजी
राहुल गांधी ने बुधवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रताप बाजवा ने कहा कि हमने मौजूदा हालात पर चर्चा की है। जाखड़ बोले, बयानबाजी बंद होनी चाहिए।
आग्रह – पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राहुल से कहा कि कैप्टन और सिद्धू में आरोप प्रत्यारोप बंद न हुए तो पार्टी का नुकसान तय है। सिद्धू पर सख्ती जरूरी है। उनको बयानबाजी तुरंत बंद करनी चाहिए। .
सवाल- जाखड़ ने कहा यह भी समझ नहीं आ रहा कि मुख्यमंत्री का सलाहकार कौन है, जो यह नहीं बताता कि पार्टी के लिए क्या नुकसानदायक है। दो विधायकों के बेटों को नौकरी का फैसला गलत है।
नसीहत- जाखड़ ने नवजोत सिंह सिद्धू को नसीहत देते हुए कहा सिद्धू बड़े सीनियर नेता हैं, उन्हें इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। अगर कैप्टन से सिद्धू को कोई दिक्कत है तो पार्टी फोरम में बात रखें।
इधर, फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा- नहीं चाहिए बेटे को नौकरी
कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नाराज विधायकों को मनाने के लिए उनके बेटों को तरस के आधार पर दी गई नौकरी का विवाद थम नहीं रहा है। ऐसे में बुधवार को कांग्रेस विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा ने अपने बेटे की नौकरी लेने से मना कर दिया है। पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने यह जानकारी दी है।
हालांकि, फतेह सिंह ने अभी इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि वे 24 जून को मीडिया से रूबरू होकर इस बारे में बात करेंगे। उधर, विधायक राकेश पांडे ने अपने बेटे को नौकरी देने के मामले में फिलहाल चुप्पी साध ली है। गौरतलब है कि कैप्टन सरकार ने तरस के आधार पर दो विधायकों के बेटों को अफसर बनाया था। इसके बाद विपक्ष ही नहीं कांग्रेस में भी जमकर फैसले की निंदा की जा रही है।