पंजाब में जहरीली शराब मामला:197 नए केस, 135 अरेस्ट, मॉड्यूल का भी पर्दाफाश, लुधियाना के कारोबारी जोशी के गोदाम से मेथेनॉल के 284 ड्रम जब्त

जहरीली शराब से अब तक 113 लोगों की मौत हो गई है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि घटना की जांच जारी है और मुकदमों की तेजी से जांच मुकम्मल करने के लिए दो विशेष जांच टीमें यानि एसआईटी गठित की जा चुकी है।

जहरीली शराब मामले में पिछले 24 घंटे में 197 नए मामले दर्ज किए गए और 135 लोगों की गिरफ्तारियां हुईं। पंजाब पुलिस ने अवैध शराब माफिया के खिलाफ राज्य स्तरीय मुहिम के हिस्से के तौर पर कई मॉडयूलों का पर्दाफाश किया है। घटना के किंगपिन राजीव जोशी की मिलर गंज, लुधियाना स्थित दुकान गोदाम से कुल 284 ड्रम मेथेनॉल जब्त किए गए हैं, जिसने तीन ड्रम शराब तस्करों को बेचे थे।

जिसके कारण अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिले में मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था। जहरीली शराब से अब तक 113 लोगों की मौत हो गई है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि घटना की जांच जारी है और मुकदमों की तेजी से जांच मुकम्मल करने के लिए दो विशेष जांच टीमें यानि एसआईटी गठित की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए 1528 अवैध शराब, 7 हजार 450 किलोग्राम लाहन और 962 लीटर तस्करी की शराब बरामद की गई है। अब तक कुल 1489 केस दर्ज किए गए हैं और 1034 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। कुल 29422 लीटर शराब और 582406 किलोग्राम लाहन समेत और 73 चलती दारू की भट्टी पकड़ी हैं।

Image

शिअद ने राज्यपाल से की सरकार बर्खास्तगी की मांग

शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से मिला। इस दौरान कैप्टन सरकार को बर्खास्त करने और अवैध शराब से कांग्रेसियों द्वारा बनाई संपत्ति की ईडी से जांच। मामले की जांच भी सीबीआई या हाईकोर्ट के जज से कराने की सिफारिश करने का आग्रह किया है। शिअद से सुखबीर बादल और भाजपा से मनोरंजन कालिया भी पहुंचे थे।

दुख की घड़ी में लोगों की भावनाओं से खेल रहा शिअद और आप
कैबिनेट मंत्री सुख सरकारिया, साधु सिंह धर्मसोत, सुंदर शाम अरोड़ा और भारत भूषण ने कहा कि सुखबीर बादल सरकार की बर्खास्तगी के लिए राज्यपाल के पास पहुंचे हैं। अकालियों का गेम प्लान जग उजागर हो गया है। आप और शिअद सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं। वह दुख की घड़ी में भी लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.