नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान रुकवाया:पहले स्टेडियम का चक्कर लगाने को कहा; दोबारा राष्ट्रगान हुआ तो अभिवादन करते रहे, टोकने पर भी नहीं रुके

0 998,943

बिहार के CM नीतीश कुमार ने गुरुवार को पटना में राष्ट्रगान रुकवा दिया। वे पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन में पहुंचे थे।

राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार पत्रकारों की ओर देखकर हाथ जोड़ रहे थे। - Dainik Bhaskar

उन्होंने मंच से इशारों में कहा- पहले घूम के आते हैं फिर शुरू कीजिएगा। राष्ट्रगान शुरू हो गया था, लेकिन नीतीश का इशारा मिलते ही मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान बंद करा दिया।

इसके बाद मुख्यमंत्री अपने साथियों के साथ स्टेडियम के चारों तरफ घूमे।

थोड़ी देर बाद फिर से राष्ट्रगान शुरू हुआ। इस दौरान नीतीश कुमार हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे।

CM के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने हाथ देकर उन्हें रोका। उन्हें सावधान मुद्रा में रहने का इशारा किया, लेकिन वह तब भी नहीं माने और पत्रकारों की तरफ देखकर प्रणाम करने लगे।

3 तस्वीरों में समझिए पूरा घटनाक्रम

नीतीश कुमार ने मंच से हाथ दिखाकर राष्ट्रगान रुकवाया।
नीतीश कुमार ने मंच से हाथ दिखाकर राष्ट्रगान रुकवाया।
मुख्यमंत्री पहले स्टेडियम घूमकर आए फिर राष्ट्रगान शुरू हुआ।
मुख्यमंत्री पहले स्टेडियम घूमकर आए फिर राष्ट्रगान शुरू हुआ।
राष्ट्रगान के दौरान हाथ जोड़कर पत्रकारों का अभिवादन करते दिखे CM।
राष्ट्रगान के दौरान हाथ जोड़कर पत्रकारों का अभिवादन करते दिखे CM।
Leave A Reply

Your email address will not be published.