तेजस्वी बोले- बिहार सरकार खटारा, CM थका-हारा:नीतीश का जवाब- तुम्हारे पिता लालू को मैंने बनाया, तुम्हारी जाति वाले कहते थे- ऐसा मत करो

0 998,955

बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में CM नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी बयानबाजी हुई। मुख्यमंत्री ने तेजस्वी की ओर देखते हुए कहा- ‘ये बच्चा है, इसे कुछ नहीं पता। 2005 के पहले कुछ नहीं था। तुम्हारे पिता (लालू) को भी हमने ही बनाया है।’

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा, ‘सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, CM थका-हारा, आम आदमी मारा-मारा।’ तेजस्वी ने अपने पिता लालू के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं। सदन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और तेजस्वी के बीच भी तीखी बहस हुई।

विधानसभा में CM नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के बीच तीखी बहस हुई।
विधानसभा में CM नीतीश और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के बीच तीखी बहस हुई।

अब पढ़िए तेजस्वी के हमले पर सीएम नीतीश ने क्या कहा

तेजस्वी: सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, CM थका-हारा, आम आदमी मारा-मारा।

नीतीश: ये बच्चा है, इसे कुछ नहीं पता। 2005 के पहले कुछ नहीं था। तुम्हारे पिता (लालू) को भी हमने ही बनाया है। तुम्हारी जाति के लोग कहते थे, ऐसा मत करो।

तेजस्वी: 2005 से पहले CM को पलटूराम कहने पर किसी की सदस्यता नहीं ली जाती थी।

नीतीश: इन लोगों (RJD) ने 2 बार गड़बड़ की तो हमने हटाया है। हम अब हमेशा साथ रहेंगे। अब इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं।’​​​​​

तेजस्वी: अब जंगलराज के नाम पर डराकर सोच रहे हैं कि बिहार की जनता झांसे में आ जाएगी, तो आप गलतफहमी में हैं।

नीतीश: 2005 के पहले लोग शाम को घर से निकलने से डरते थे। सड़कें नहीं थीं। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। जो काम किया मैंने किया, आप लोगों ने नहीं।

इस पर माले (CPI-M) विधायक हंगामा करने लगे। मुख्यमंत्री ने कहा- ‘आप राजद के साथ हो गए। आपके सबसे बड़े नेता मेरे साथ थे।’

तेजस्वी: मैं सरकार नहीं बिहार बनाना चाहता हूं- चिराग सब के बुझेंगे मुर्शद, हवा किसी की सगी नहीं होती।

नीतीश: हम बात कर रहे हैं तो भाग गए सब। इन लोगों को विधानसभा चुनाव में एक सीट भी नहीं आएगी। हम लोग अब ऐसे ही साथ रहेंगे। अब इधर-उधर जाने वाले नहीं हैं। विपक्ष के लोग भाग गए, फिर भी हम उनको धन्यवाद देते हैं।

तेजस्वी: पुराने कागजों में उलझे दिन और रात, घड़ी देखकर भूल जाते दिन और रात। 2005 से पहले न चांद था, न तारा, न सूरज था। बोलते है 2005 से पहले क्या था। नीतीश: 2005 के पहले लोग शाम को घर से निकलने से डरते थे। सड़कें नहीं थीं। हिंदू-मुस्लिम झगड़े होते थे। जो काम किया मैंने किया, आप लोगों ने नहीं।

तेजस्वी ने सम्राट चौधरी को नकली भाजपाई कहा

सदन में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी CM के बीच भी तीखी बहस हुई।
सदन में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी CM के बीच भी तीखी बहस हुई।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सम्राट चौधरी से कहा- क्या आपने और आपके पिताजी ने बीजेपी को गाली नहीं दी।’ सम्राट ने कहा- ‘आपके पिताजी ने बिहार को लूटने का काम किया।’ तेजस्वी ने कहा- ‘आखिरी बार राजद से ही चुनाव जीते थे, अब जीतेंगे भी नहीं।’ इस पर सम्राट बोले- ‘आप राजा हैं क्या।’ इस पर स्पीकर ने कहा कि व्यक्तिगत आक्षेप मत कीजिए। इस पर बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.