लालू के गठबंधन वाले ऑफर पर नीतीश ने हाथ जोड़े:तेजस्वी बोले- JDU के लिए दरवाजे बंद; RJD सुप्रीमो ने कहा था- उनके लिए दरवाजे खुले हैं

0 998,953

बिहार CM नीतीश कुमार गुरुवार को महागठबंधन में शामिल होने के मीडिया के सवाल को टाल गए। लालू के ऑफर पर मुख्यमंत्री ने सिर्फ हाथ जोड़ लिए।

दरअसल, एक दिन पहले लालू यादव ने कहा था कि ‘नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे तो खुले ही हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। नीतीश अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे, ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करें। हमेशा भाग जाते हैं, हम माफ कर देंगे।’

इसके बाद आज ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश कुमार आमने-सामने हुए। तेजस्वी ने मीडिया से कहा,-नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।

गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी ने हाथ जोड़े तो नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रख दिया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।
गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी ने हाथ जोड़े तो नीतीश ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रख दिया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए।

तेजस्वी बोले- उनका इस साल जाना तय लालू के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा ‘मीडिया के सवालों को टालने के लिए राजद सुप्रीमो ने ऐसा कहा था। मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी, लेकिन ये दावा भी किया कि इस साल नीतीश सरकार की विदाई तय है।

तेजस्वी ने कहा, ‘ठंडा है भुजा खाएं मजा लीजिए, हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामनाएं देते हैं, और इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है।’

लालू के बयान पर बीजेपी बोली- वो लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से डरे हुए हैं

  • बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है। डरी हुई पार्टी (RJD) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे।’
  • केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा ‘लालू जी क्या बोलते हैं, नहीं बोलते हैं। वो लालू जी जानें। हम लोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे।’
  • भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, ‘घोटाला सम्राट लालू यादव, आप सीएम को क्या माफ करेंगे। मुख्यमंत्री आपको माफ कर दें, क्योंकि आपने अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया
Leave A Reply

Your email address will not be published.