लालू यादव की हालत में सुधार नहीं:शाम को एयर एंबुलेंस से दिल्ली AIIMS ले जाया जाएगा; 3 दिन से ICU में भर्ती हैं

0 989,166

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए आज शाम एयर एम्बुलेंस से दिल्ली AIIMS ले जाया जाएगा। वह पिछले तीन दिन से पटना के पारस हॉस्पिटल के ICU में भर्ती हैं। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आशिफ रहमान ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम आज यह भी देखेगी कि दिल्ली ले जाने में किसी तरह की कठिनाई तो नहीं होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू के बेटे तेजस्वी-तेजप्रताप पारस अस्पताल पहुंचे। मुलाकात के बाद CM नीतीश ने पारस अस्पताल के बाहर आकर बताया, ‘लालू जी की हालत अभी स्थिर है। हम लगातार उनका हालचाल पूछ रहे थे। आज उन्हें सरकारी सुविधाओं के साथ दिल्ली भेजा जाएगा। ये उनका अधिकार है।’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू के बेटे तेजस्वी-तेजप्रताप लालू से मुलाकात करते।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू के बेटे तेजस्वी-तेजप्रताप लालू से मुलाकात करते।

वहीं तेजस्वी यादव ने पारस अस्पताल से बाहर आकर लालू यादव की तबीयत के बारे में जानकारी दी। तेजस्वी ने कहा, ‘आज शाम 7 बजे के करीब लालू यादव को दिल्ली ले जाया जाएगा। वहीं, अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें सिंगापुर ले जाएंगे। उनकी हालत अभी स्थिर है। आप सभी लोगों की दुआ काम कर रही है।’

इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल जाकर लालू के परिवार और डॉक्टर्स से बात की थी। उन्होंने लालू को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजने और एयर एंबुलेंस मुहैया कराने की बात कही थी।

तेजस्वी ने अपील- अस्पताल न आएं, जहां हैं वहीं से दुआ करें
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद के शुभचिंतकों से अपील की- ‘हम सभी पारस अस्पताल में हैं। लालू प्रसाद का यहां इलाज चल रहा है। हम सभी से अपील कर रहे हैं कि आप लोग अस्पताल न आएं और अपनी जगह पर रहकर ही दुआ करें।’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद के सबसे छोटे बेटे हैं। वे राज्य के डिप्टी CM भी रह चुके हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद के सबसे छोटे बेटे हैं। वे राज्य के डिप्टी CM भी रह चुके हैं।

मोदी, सोनिया ने भी की स्वस्थ होने की कामना
लालू प्रसाद की सेहत की जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार ले रहे हैं। लालू प्रसाद के शुभचिंतक लगातार उनके जल्द स्वस्थ्य होनी की कामना कर रहे हैं। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया था- ‘हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति।’

दर्द दूर करने की दवाओं ने बढ़ाई लालू की बेचैनी
लालू प्रसाद रविवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड के अपने कमरे में जाते समय सीढ़ी पर गिर पड़े थे और उसके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था। साथ ही कमर में भी काफी चोट आई थी। तत्काल इलाज किया गया, लेकिन दर्द दूर करने की दवाओं ने उनकी बेचैनी रविवार की रात काफी बढ़ा दी।

उन्हें सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। तब से वे पारस में लगातार आईसीयू में ही हैं। सांस लेने में कठिनाई होने पर उन्हें ऑक्सीजन भी लगाना पड़ता है। कई बार वे बेहोशी की अवस्था में भी चले गए। वे किडनी, हार्ट, ब्लड सुगर आदि कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। ऐसे मरीज को दर्द की दवाएं देने पर दिक्कत आ जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.