लालू ने मंत्रियों से कहा-इस्तीफा नहीं देना:नीतीश ने शाम 7 बजे विधायकों को सीएम हाउस बुलाया, कल देंगे इस्तीफा; शपथ भी ले सकते हैं

0 999,690

बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश रविवार सुबह 10 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके साथ ही वे नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्यपाल से कल ही नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाने को भी कहेंगे। पार्टी सूत्रों का दावा है कि नीतीश 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। नीतीश आज शाम 7 बजे विधायकों के साथ सीएम हाउस में बैठक करेंगे।

इधर, पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि असली खेला होना अभी बाकी है। नीतीश हमारे आदरणीय थे और रहेंगे। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया। लालू ने अपने मंत्रियों से कहा- इस्तीफा नहीं दें।

http://https://x.com/ANI/status/1751216096903152053?s=20

बिहार में सियासी घमासान के बीच जीतन मांझी के बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह एनडीए के साथ ही हैं और एनडीए के साथ रहेंगे। संतोष सुमन इस वक्त एमएलसी हैं। उनके पास चार विधायक हैं। ऐसे में राजद की तरफ से उन्हें लगातार ऑफर दिए जा रहे हैं। बीजेपी की बैठक के दौरान पार्टी के सांसद छेदी पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि नीतीश कुमार पद के लिए कहीं भी जा सकते हैं। वह पद के लिए आ रहे हैं और इसलिए यह बैठक हो रही है। अगर मेरी पार्टी के नेता संतुष्ट हैं तो हम भी संतुष्ट हैं। भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार पर हमला हो सकता है। सीएम हाउस, राजभवन की सुरक्षा बढ़ाए जाने के सवाल पर कहा कि अगर हजार लोग हमला कर दें और सीएम को जाने ही नहीं दें तो..इसलिए सुरक्षा जरूरी है।

गठबंधन और बिहार की राजनीतिक स्थिति पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, “अभी किसी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है… कोई जानकारी नहीं है। खबरों में जो चल रहा है, वही पता चला है। जब भी हम सरकार में आते हैं, बिहार की जनता के लिए कार्य करते हैं।

शपथ ग्रहण में नड्डा और शाह हो सकते हैं शामिल

नीतीश कुमार रविवार को इस्तीफा देंगे। रविवार को भी वो मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले सकते हैं। नीतीश के शपथ ग्रहण में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं।- सूत्र

https://x.com/Rajlakshmiyadav/status/1751173318659682626?s=20

नीतीश कुमार ने सभी विधायकों को सीएम हाउस बुलाया

मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के सभी विधायकों को सीएम हाउस बुलाया है। शाम 7 बजे से पहले सभी को मुख्यमंत्री आवास आने का निर्देश दिया गया है। एक-एक कर जेडीयू के विधायकों को फोन किया जा रहा है।

कांग्रेस बोली- राजद सरकार बनाने की तैयारी में आगे

बिहार सरकार में कांग्रेस खेमे के मंत्री अफाक आलम ने कहा कि नीतीश कुमार जनता के लिए नहीं सोचते हैं। वह इधर से उधर पलटी मारते रहते हैं। नीतीश कुमार जल्द ही इस्तीफा देंगे। राजद भी सरकार बनाने में लगी हुई है। अंकगणित के खेल में आगे बढ़ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.