बिहार की पॉलिटिक्स में लालू रिटर्न्स:लालू ने जेल से ही भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया, 3 बार बोले- स्पीकर के चुनाव से एब्सेंट हो जाओ
बिहार में स्पीकर का फैसला LIVE: बिहार विधानसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हो रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सदन में आरोप लगाया कि आज पूरा देश देख रहा है कि खुलेआम चोरी हो रही है, अगर ऐसे सदन चलेगा तो हमें बाहर ही कर दीजिए. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर भी आरोप लगाए हैं.
पटना। बिहार विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के लिए वोटिंग से पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो वायरल हो गया। इसमें लालू, पिरपैती से भाजपा विधायक ललन पासवान से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। लालू कह रहे हैं कि विधानसभा में स्पीकर के चुनाव की वोटिंग से एब्सेंट हो जाओ। लालू ने यह बात 3 बार कही। लालू ने ललन से कहा कि, कह देना कोरोना हो गया…साथ ही कहा कि तुम्हें आगे बढ़ाएंगे।
पूरी बातचीत पढ़िए… सबसे पहले लालू का सहायक: हैलो, प्रणाम सर, विधायक जी बोल रहे हैं… विधायक का पीए: नहीं, उनका पीए बोल रहा हूं लालू का सहायक: दीजिए तो, साहब बात करेंगे माननीय लालू प्रसाद यादव… विधायक का पीए: हैलो, कहां से सर… लालू का सहायक: रांची से..साहब बात करेंगे.. लालू: हां, पासवान जी, बधाई… पासवान: प्रणाम, चरण स्पर्श.. लालू: हां, सुनो, हम तुमको आगे भी बढ़ाएंगे वहां…कल (25 नवंबर) जो स्पीकर का चुनाव है…हम तुमको मंत्री बनाएंगे…कल इनको (जदयू-भाजपा सरकार) गिरा देंगे… पासवान: हम तो पार्टी में हैं न सर… लालू: पार्टी में हो तो एब्सेंट हो जाओ…कोरोना हो गया था, स्पीकर (यहां बात साफ सुनाई नहीं दी)…फिर हम लोग देख लेंगे न… पासवान: पार्टी में हैं सर, थोड़ा सा…(हिचकिचाते हुए) ठीक है सर… लालू: एब्सेंट हो जाओ तुम पासवान जी… पासवान: आपके संज्ञान में हो गए हैं हम सर…बात करेंगे..ठीक है… लालू: ठीक है..एब्सेंट हो जाओ
उधर, स्पीकर पद के लिए विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के मद्देनजर जदयू ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी और सरकार की छवि बचाने के लिए संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने जदयू के विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है।
जब लालू का फोन आया, सुशील मोदी के घर पर था: ललन पासवान
‘हमको लगा कि सबने चुनाव जीतने के बाद सबसे हमको बधाई दी थी। मेरे पीए ने फोन उठाया था। बताया कि कोई लालू प्रसाद यादव बोल रहे हैं। मैंने उन्हें प्रणाम किया, चरण स्पर्श भी किया, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। फिर वे कहने लगे कि हमारा साथ दो, स्पीकर को गिराना है, सरकार को गिराना है, आगे बढ़ाएंगे, मंत्री बनाएंगे। मैंने उनसे कहा कि सर, मैं पार्टी से हूं और ऐसा नहीं कर सकता। जो बातचीत हुई, वह ऑडियो में स्पष्ट है। उसे सुना जा सकता है। जिस वक्त बातचीत हुई, मैं पार्टी के माननीय नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर ही था। जैसे ही पीए ने बताया कि लालू जी का फोन है, मैं चौकन्ना हो गया। मैंने तुरंत सुशील जी को इस बारे में बताया।’
#WATCH | लालू जी का फोन आया था तो मेरे PA ने फोन उठाया। मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है। वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है। हमने ऐसा करने से मना कर दिया: लालू प्रसाद यादव के वायरल ओडियो पर भाजपा नेता ललन पासवान pic.twitter.com/5Z0OedIQUs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2020
सुशील मोदी ने ट्वीट में दिया लालू का नंबर
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एक खास नंबर से NDA के विधायकों से संपर्क किया जा रहा है। यह नंबर लालू यादव का है और जब उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो लालू यादव ने सीधे उसे रिसीव किया। तब सुशील मोदी ने लालू से कहा कि आप यह गंदा खेल बंद कीजिए। आप कभी सफल नहीं होंगे।
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में जिस मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र किया है, उसे जब ‘ट्रू कॉलर’पर जांचा गया तो यह नंबर ‘इरफान रांची लालू जी’ के नाम से सेव मिला। इरफान, लालू प्रसाद का पुराना करीबी रहा है।
पटना: बिहार विधानसभा में राजद विधायकों ने स्पीकर चुनाव में ध्वनि मत का विरोध करते हुए हंगामा किया।
राजद MLA तेजस्वी यादव कहते हैं, "ये आपका दायित्व है महोदय की सदन की कार्रवाई नियमावली के अनुसार चले। जब तक दूसरे सदन के सदस्य बाहर नहीं जाएंगे, ये तो बेईमानी है।" pic.twitter.com/Bqr1Y4QWiJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2020
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग आज होगी। इसे लेकर यहां की राजनीति में 24 घंटे पहले खासी हलचल रही। पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक ट्वीट में दावा किया कि लालू प्रसाद यादव जेल से NDA विधायकों को फोन करके मंत्री पद का लालच दे रहे हैं। उनका यह भी दावा है कि जब उन्होंने इस नंबर पर कॉल किया तो लालू ने ही रिसीव किया। उनके इस दावे पर सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी हो रही है।
महागठबंधन अपने विधायकों से एकजुट रहने और सत्ता पक्ष के विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर वोटिंग करने की अपील कर चुका है। भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार उतारा ऐसे में उसकी बेचैनी भी बढ़ी हुई है। हालांकि, जदयू खेमा शांत है।
सुशील मोदी ने ट्वीट में दिया लालू का नंबर
सुशील मोदी ने ट्वीट किया। कहा कि एक खास नंबर से NDA के विधायकों से संपर्क किया जा रहा है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मैंने इसी नंबर पर फोन करके लालू को हिदायत दी कि यह गंदा खेल बंद करें। आप कभी सफल नहीं होंगे।
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में जिस मोबाइल नंबर 8051216302 का जिक्र किया है, उसे जब ‘ट्रू कॉलर’ पर जांचा गया तो यह नंबर ‘इरफान रांची लालू जी’ के नाम से सेव मिला। इरफान, लालू का करीबी रहा है। सुशील मोदी के ट्वीट से साफ पता चलता है कि बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।
लालू राजग विधायकों को फोन कर मंत्री पद का लोभ दे रहे, मैंने रिंग बैक कर कहा गंदा खेल बंद करें… pic.twitter.com/h64OSl4Mah
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
NDA सरकार जादुई आंकड़े के दहलीज से थोड़ी ऊपर जरूर खड़ी है, लेकिन पूरी तरह से कंफर्टेबल नहीं है। ऐसे में NDA के नेताओं को यह डर अक्सर सताता है कि कहीं उनकी सरकार गिर ना जाए।
लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत
लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए। pic.twitter.com/LS9968q7pl
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
जदयू ने कहा- तेजस्वी शर्म करें
सुशील मोदी के इस ट्वीट के बाद दोनों ओर से बयानबाजी हुई। जदयू के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अब यह खुलासा हो चुका है कि लालू जेल में बैठकर राजनीति कर रहे हैं। साफ हो चुका है कि विधायकों को लालच दिया जा रहा है। तेजस्वी यादव को शर्म करनी चाहिए कि वे ऐसे खेल में शामिल हैं। ये लोग कभी सफल नहीं हो पाएंगे।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सुशील मोदी लालू फोबिया से ग्रस्त रहे हैं और अनर्गल बयान देते रहते हैं। उपमुख्यमंत्री पद से हटाए गए हैं इसलिए चर्चा में बने रहने के लिए यह हथकंडा अपना रहे हैं।
पूरे दिन रही गहमागहमी
वोटिंग से पहले मंगलवार को पूरे दिन पक्ष-विपक्ष के नेता अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटे रहे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी से मुलाकात कर यह मांग तक कर दी कि उनके जेल में बंद दो विधायकों के लिए वोटिंग की व्यवस्था वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जाए। ये विधायक हैं जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा और मोकामा से अनंत सिंह।
देर शाम तक महागठबंधन के विधायकों की बैठक राबड़ी आवास पर चलती रही। भाकपा माले ने अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में वोट देने के लिए अपने विधायकों पर व्हिप भी जारी कर दिया है, जो अमूमन इन चुनावों में नहीं होता है।
इस चुनाव के मायने क्या है
51 साल के बाद बिहार की राजनीति में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग की नौबत आई है। यह चुनाव अब नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव हो चुका है। ऐसे में यदि इस चुनाव को राजद के नेता अवध बिहारी चौधरी जीत जाते हैं तो माना जाएगा कि सत्तारूढ़ दल को पूर्ण बहुमत नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा भी देना पड़ सकता है।
बिहार स्पीकर चुनाव LIVE: वोटिंग के दौरान RJD का जमकर हंगामा, सदन में लगे BJP विधायकों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
बिहार में आज विधानसभा अध्यक्ष के लिए हंगामे के बीच वोटिंग हो रही है. स्पीकर पद के लिए बीजेपी की ओर से विजय सिन्हा और विपक्ष की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कुछ विधायकों के साथ सदन से वॉकआउट भी किया. तेजस्वी यादव ने सदन में आरोप लगाया कि आज पूरा देश देख रहा है कि खुलेआम चोरी हो रही है, अगर ऐसे सदन चलेगा तो हमें बाहर ही कर दीजिए.
बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल लालू के चर्चा का विषय बनने का कारण एक फोन कॉल है जिसमें कथित तौर पर लालू द्वारा एक बीजेपी विधायक को फोन किए जाने की बात सामने आई है. दरअसल 2020 के विधानसभा चुनाव में भागलपुर की पीरपैंती सीट से चुनकर आए ललन पासवान का दावा है कि उन्होंने लालू प्रसाद के उस प्रस्ताव को ठुकराया है जिसमें लालू प्रसाद ने उन्हें राजद का साथ देने की बात कही थी. हालांकि News18 स्वतंत्र रूप से इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
पीरपैंती के विधायक ललन पासवान के मुताबिक उन्हें जेल में बंद लालू प्रसाद यादव का फोन आया था जिसमें कहा गया था कि कल के स्पीकर के चुनाव में वह महागठबंधन का साथ दें और इसके बदले में उन्हें राजद की तरफ से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. बीजेपी के विधायक का दावा है कि लालू प्रसाद ने उनको फोन करके यह सारी बातें कहीं हैं. जब ललन पासवान ने लालू से खुद के बीजेपी का सदस्य होने की बात कही तो लालू ने उनसे कोरोना का बहाना बनाकर सदन में न आने की बात कही.
#WATCH: RJD MLAs creates ruckus in Bihar Assembly, show rulebook to Protem Speaker Jitan Ram Manjhi.
Manjhi says, "Those from other House aren't voting for Speaker election, but no problem in their presence."
Bihar CM & Minister Ashok Choudhary present in Assembly are MLCs. https://t.co/SPDgsurypf pic.twitter.com/ttj2J5bMXK
— ANI (@ANI) November 25, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा सहित राज्य के कई नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन की खबर सुन काफी स्तब्ध और दुखी हूं. हमारे देश और कांग्रेस को यह एक बड़ी क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’ वहीं मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने शोक संदेश में कहा, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल जी के निधन से काफी दुखी हूं. उनके परिवार, समर्थकों को मेरी संवेदनाएं हैं. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि. ओम शांति.’’
बिहार में इस बार विधानसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव हो रहा है. एनडीए के लिए बीजेपी की ओर से विजय सिन्हा और विपक्ष की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी मैदान में हैं. बिहार में ऐसा करीब 5 दशक के बाद हो रहा है, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव हो रहा हो. बता दें कि NDA के पास 125 विधायक हैं, जबकि महागठबंधन के बाद 110 विधायक हैं.
तेजस्वी की मांग है कि जो विधानसभा के सदस्य नहीं हैं, उन्हें मतदान के वक्त मौजूद नहीं रहना चाहिए. राजद का कहना है कि नीतीश सदन का हिस्सा नहीं हैं.
नीतीश कुमार को बाहर भेजने के लिए विपक्ष ने हंगामा किया. इस बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नियम बताया कि सीएम सदन में रहते हैं. सीएम दोनों सदन के सम्मानित सदस्य हैं, इसलिए वोटिंग के दौरान वे रह सकते हैं. हालांकि, उनके बयान का कोई असर नहीं हुआ और सीएम बाहर जाओ नारे लगते रहे. नारेबाजी के बाद नीतीश कुमार सदन से बाहर निकल गए. विधानसभा की कार्यवाही को पांच मिनट के लिए रोका गया है.
विपक्ष ने सदन में अशोक चौधरी, नीतीश कुमार और मुकेश सहनी की मौजूदगी पर आपत्ति जताई, क्योंकि ये तीनों ही नई विधानसभा में निर्वाचित नहीं हैं. प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि ये मतदान से बाहर रहेंगे. प्रोटेम स्पीकर ने निर्विरोध चुनाव का प्रस्ताव रखा, लेकिन किसी ने समर्थन नहीं किया.