पटना / पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 52 लाख की लूट, हथियार के बल पर कर्मियों को बनाया बंधक

बदमाशों के भाग जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी अपराधियों ने बैंक में लगा डीवीआर भी तोड़ दिया

राजधानी पटना के बेउर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से अपराधियों ने 52 लाख 33 हजार 500 रुपए लूट लिए। घटना सोमवार दोपहर की है। अपराधियों ने बैंक में लगा डीवीआर भी तोड़ दिया। आठ हथियारबंद अपराधी बाइपास पर अनिशाबाद रोड और बेउर मोड़ के बीच स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आ धमके। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने पिस्टल लहराया और बैंक के कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक मैनेजर से कैश रूम की चाबी ली। अपराधियों ने कैश रूम में रखे सारे रुपए बैग में भर लिए और भाग निकले।

लूट की सूचना मिलने पर बैंक पहुंचे एसएसपी उपेंद्र शर्मा।

अपराधियों के भाग जाने के बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर आईजी, एसएसपी समेत कई पुलिस अफसर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों ने गार्ड के साथ मारपीट की। मामले की जांच करने पहुंचे एसएसपी उपेंद्र शर्मा सीसीटीवी का हार्ड डिस्क अपने साथ ले गए हैं।

लुटेरों ने बैंक में लगे डीवीआर को तोड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.