भोजपुर. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर बिहार के भोजपुर जिले के आरा में एक युवक को जमकर पीटा गया। मंगलवार रात दुकान पर चाय पीते समय 20-30 युवकों ने उसे घेरकर लात-घूंसों से पीटा गया। चाय की दुकान में भी तोड़फोड़ की और दुकानदार को भी मारा। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। युवक के समर्थन में भी लोग आ गए। तनाव के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पूरे एरिया को छावनी में बदल दिया। हमलावरों की तलाश में छापेमारी भी की, लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं है।
Arrah, Bihar | Some people were drinking tea & had an argument regarding a Facebook post. A scuffle then broke out & they beat each other up. It was a matter of small fight between two youth. They have been brought in & detained so no law & order situation may occur: DM Rajkumar pic.twitter.com/eIQdpNwdFQ
— ANI (@ANI) July 6, 2022
कुछ दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था
आरा के दीपक ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था। इसके बाद रईस नाम के लड़के ने उसके पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इस पर विवाद बढ़ गया। मंगलवार की रात रईस और दीपक आरा के रामगढ़िया में एक चाय दुकान पर चाय पी रहे थे। इसी बीच फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद होने लगा। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।
Fight between Hindu and Muslims in Arrah, Bihar for posting Facebook in support of Nupur Sharma. Police took the youths into custody, heavy police force was deployed in the area.pic.twitter.com/cMo0yaobmC
— Crime Reports India (@AsianDigest) July 6, 2022
चाय की दुकान में भी तोड़फोड़ की
रईस अपने साथ करीब 20 से 30 लोगों को ले आया। सभी ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। लात-घूंसों से जमकर दीपक को पीटा गया। चाय की दुकान में तोड़फोड़ के साथ दुकानदार से मारपीट की गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को खबर दी।
मिल रही थीं धमकियां
दीपक ने बताया कि नूपुर शर्मा के बयान पर मचे विवाद के बाद उसने सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान हमारा स्टेटस लगाया था। इसके बाद से धमकियां मिल रही थीं। सोशल मीडिया पर रईस से बहस भी हुई। रईस उसे मिलने के लिए बार बार फोर्स कर रहा था, लेकिन दीपक मिलने से मना कर रहा था। दीपक कुमार गुप्ता कपड़े की दुकान पर काम करता है। पिता मोहन प्रसाद बर्तन की दुकान पर काम करते हैं।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
जिले के अफसर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भाग निकले। इस दौरान दीपक के समर्थन में लोग जुट गए। तनाव फैलता देख अफसरों ने मामले को शांत करवाया। इधर, ASP ने बताया कि स्थिति सामान्य है।