एक साथ 6 बच्चों की जलकर मौत:बिहार के अररिया में मक्के के भुट्‌टे सेंकते समय चारे में आग लगने से हुआ हादसा, बच्चों की उम्र ढाई से 5 साल

आग इतनी तेज थी कि लोगों को पता भी नहीं चल पाया कि अंदर कितने बच्चे हैं। जब आग बुझाई गई, तब सभी को घर में 6 बच्चों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। जिस समय उन्हें निकाला गया, तब सभी बच्चे झुलस चुके थे।

0 990,267

अररिया. अररिया में पलासी के कवैया गांव में एक ही घर में खेल रहे 6 बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई। इनकी उम्र ढाई से 5 साल बताई जा रही है। ये सभी एक कमरे में मक्के के भुट्‌टे सेंक रहे थे। पास में ही मवेशियों का सूखा चारा रखा था। जिसमें चिंगारी से आग लग गई। दूसरे बच्चे चीखे तो परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान अफसर (5), गुलनाज (2.5), दिलबर (4), बरकस (3), अली हसन (4) और खुशनेहा (2.5) के रूप में हुई है। एक बच्चे अली हसन के चाचा नय्यर ने बताया कि अचानक आग भड़क गई। आग इतनी तेज थी कि लोगों को पता भी नहीं चल पाया कि अंदर कितने बच्चे हैं। जब आग बुझाई गई, तब सभी को घर में 6 बच्चों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। जिस समय उन्हें निकाला गया, तब सभी बच्चे झुलस चुके थे।

गांव में एक साथ 6 मासूमों की मौत के बाद मातम है, दिनभर गांव के लोग यहां शोक जताने पहुंचते रहे।
गांव में एक साथ 6 मासूमों की मौत के बाद मातम है, दिनभर गांव के लोग यहां शोक जताने पहुंचते रहे।

गांव वालों की कोशिशों से आग आगे नहीं फैली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर में जहां बच्चे मौजूद थे, वहां पास में ही पुआल (एक तरह की सूखी घास) रखा हुआ था। उसकी वजह से आग भड़की थी। आग लगने के बाद गांव के लोगों ने अपने संसाधनों से ही आग पर काबू पाया। हालांकि, फायर ब्रिगेड भी आधे घंटे के अंदर ही घटना स्थल पर पहुंच गई थी। इस वजह से आग फैल नहीं पाई और एक ही घर उसकी चपेट में आया।

 

आग लगने पर गांववालों ने तुरंत उसे बुझाने की कोशिश की और उसे फैलने से रोका।
आग लगने पर गांववालों ने तुरंत उसे बुझाने की कोशिश की और उसे फैलने से रोका।

घटना के समय घर में एक साथ बैठे हुए थे बच्चे
पुलिस ने बताया कि सभी बच्चों के परिवार मजदूरी करते हैं। सदर एसडीओ शैलेश चन्द्र दिवाकर ने कहा कि पुलिस ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वह मंजूर अली का था और उसके बच्चे दिलबर की भी इस हादसे में मौत हो गई है। भुट्टे पकाने के दौरान आग लगने से सभी उसमें झुलस गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक घर मंजूर अली का था, उसके बच्चे दिलबर की भी हादसे में मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक घर मंजूर अली का था, उसके बच्चे दिलबर की भी हादसे में मौत हो गई।

मृत बच्चों के परिजन को 4-4 लाख का मुआवजा
सरकार ने मृत बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के सभी लोग बच्चों के परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

 

मारे गए बच्चों के शवों को तिरपाल से ढंकते हुए परिजन और गांव के लोग।
मारे गए बच्चों के शवों को तिरपाल से ढंकते हुए परिजन और गांव के लोग।

15 दिन पहले किशनगंज में ऐसा ही हादसा हुआ था
15 मार्च को बिहार के किशनगंज में भी एक घर में आग लगने से परिवार के मुखिया और उसके चार बच्चों की मौत हो गई थी। आग से गैस का सिलेंडर फटने से शव क्षत-विक्षत हो गए थे। पत्नी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.