हरियाणा में कांग्रेस ने बदला गेम, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन 160 के पार

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का आज सबसे अहम दिन है. दोनों राज्यों में मतगणना जारी है. महाराष्ट्र में 288 और हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जिसके बाद आज नतीजे आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन जबरदस्त रूप से आगे चल रहा है. यहां तक कि बीजेपी अपने दम पर शानदार लीड बनाए हुए है. जबकि हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी को टक्कर दे रही है.

0 998,971

 

नई दिल्ली। चरखी दादरी सीट से राउंड की गिनती के बाद बीजेपी कीबबीता फोगाट आगे चल रही हैं. लेकिन नरनौद से बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु पीछे हो गए हैं. करनाल से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लीड कर रहे हैं तो वहीं कैथल से कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी प्रत्याशी से पीछे हो गए हैं. वहीं, बीजेपी की स्टार प्रत्याशी और टिकटॉप स्टार सोनाली फोगाट भी पीछे चल रही हैं.हरियाणा में कांग्रेस ने बाजी पलट दी है. अब तक कुल 90 सीटों में से 78 पर रुझान आ गए हैं. इनमें से 36 पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जेजेपी भी अच्छा कर रही है और उसने अब 6 विधानसभा सीटों पर लीड ले ली है. जबकि तीन सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इनमें से 165 पर बीजेपी और शिवसेना गठबंधन आगे चल रहा है. जबकि कांग्रेस गठबंधन 51 पर लीड कर रही है. बीजेपी अपने दम पर 110 सीटों पर आगे है. जबकि शिवसेना 55 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो वह 26 और उसकी सहयोगी एनसीपी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

हरियाणा की 90 सीटों में से 71 पर रुझान आ गए हैं. इनमें से 37 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर लीड बनाए हुए है. यानी कांग्रेस लगातार अपनी लीड बढ़ाती जा रही है और वह अब बीजेपी के काफी नजदीक पहुंच गई है. जबकि जेजेपी महज 2 सीटों पर आगे है.महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने दम पर 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. 102 सीटों के रुझान में बीजेपी 52 पर आगे है, जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना 16 सीटों पर लीड कर रही है. कुल मिलाकर बीजेपी गठबंधन 68 सीटों पर आगे चल रहा है. जबकि कांग्रेस 20 और एनसीपी 13 सीटों पर आगे चल रही है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत के लिए जरूरी 46 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन बीजेपी को हरियाणा में बड़ा झटका इसिलए लग सकता है क्योंकि खट्टर सरकार में तीन मंत्री अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. इनेलो नेता अभय चौटाला भी शुरुआती रुझानों में ऐलनाबाद से पीछे चल रहे हैं.

खट्टर सरकार में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु नारनौंद सीट से पीछे चल रहे हैं. जेजेपी उम्मीदवार राम कुमार गौतम ने नारनौंद सीट पर बढ़त बना रखी है. महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ रहे रामबिलास शर्मा कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह के मुकाबले पीछे चल रहे हैं. बादली सीट पर खट्टर सरकार में मंत्री ओपी धनखड़ कांग्रेस उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं.

कांग्रेस को भी शुरुआती रुझानों में झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि उसके दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला कैथल से पीछे चल रहे हैं. ऐलनाबाद से इनेलो नेता अभय चौटाला भी पीछे चल रहे हैं. इतना ही नहीं शुरुआती रुझानों में इंडियन नेशनल लोकदल का खाता खुलता हुआ भी दिखाई नहीं दे रहा है.

हालांकि अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही जेजेपी के लिए शुरुआत रुझान राहत लेकर आए हैं. जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला और नैना चौटाला अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

सभी 90 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी 48 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 29 सीटों पर आगे चल रही है. जेजेपी शुरुआती रुझानों में 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं अन्य 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार बचाते हुए दिखाई दे रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी-शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए जरूरी 145 सीटों के जादुई आंकड़ें पर बढ़त बना ली है. वहीं कांग्रेस और एनसीपी की हालत काफी खराब दिख रही है.

 

पहले एक घंटे के रुझानों में बीजेपी 90 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सहयोगी शिवसेना ने 56 सीटों पर बढ़त बना रखी है. कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन सत्ताधारी पार्टी से काफी पीछे है. यूपीए को शुरुआती रुझानों में 55 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. कांग्रेस 25 और एनसीपी 30 सीटों पर आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में अन्य 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

 

शुरुआती रुझानों में किसी बड़े उलटफेर की संभावना दिखाई नहीं दे रही है. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण सीट पर आगे चल रहे हैं, जबकि वर्ली से चुनाव लड़ रहे आदित्य ठाकरे भी शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाए हुए हैं. पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं.

 

सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी शिवसेना के 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है. एग्जिट पोल्स के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 60 से 70 सीटों पर सिमट सकता है. 2014 में बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ते हुए 122 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि शिवसेना को 63 सीटों पर जीत मिली थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.