वर्ल्ड कप / अफगानिस्तान की लगातार 7वीं हार; बांग्लादेश 62 रन से जीता, शाकिब ने 5 विकेट लिए

बांग्लादेश ने पहले 262 रन बनाए, अफगानिस्तान की टीम 47 ओवर में 200 रन ही बना सकी बांग्लादेश इस जीत के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंचा, उसके 7 अंक हो गए शाकिब वर्ल्ड कप के एक मैच में 50+ रन बनाने के साथ 5 विकेट लेने वाले युवराज के बाद दूसरे खिलाड़ी शाकिब इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, उनके 6 मैच में 476 रन, वॉर्नर के इतने ही मैच में 447 रन

0 856,803

साउथैम्पटन. वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में सोमवार को साउथैम्पटन में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार 7वीं हार है। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में श्रीलंका को पीछे छोड़ कर पांचवें स्थान पर पहुंच गई। उसके 7 मैच में 7 अंक हो गए। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अगले दो मैच में भारत और पाकिस्तान को हराना होगा।

इससे पहले कप्तान गुलबदीन नइब ने 47 रन बनाए। उन्हें शाकिब ने लिटन दास के हाथों कैच कराया। नइब ने वनडे में अपने 1000 रन पूरे किए। वे अफगानिस्तान के लिए इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 10वें बल्लेबाज हैं। रहमत शाह 24 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने नइब के साथ पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। हसमतउल्लाह शाहिदी 11 रन ही बना सके। उन्हें मोसादेक हुसैन ने रहीम के हाथों स्टंप कराया।

मुजीब ने 3 और नइब ने 2 विकेट लिए

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 263 रन बनाए। उसके लिए मुशफिकुर रहीम ने 83 और शाकिब अल हसन ने 51 रन की पारी खेली। मोसादेक हुसैन ने आखिरी के ओवरों में 24 गेंद पर 35 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 3 और गुलबदीन नइब ने 2 विकेट लिए।

मुशफिकुर ने अर्धशतकीय पारी खेली

मुशफिकुर ने करियर का 35वां अर्धशतक लगाया। शाकिब इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके 6 मैच में 476 रन हो गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। वॉर्नर के 6 मैच में 447 रन हैं।

वर्ल्ड कप के 31वें मुकाबले में सोमवार को अफगानिस्तान ने साउथैम्पटन में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश के 4 विकेट गिर गए। मोसादेक हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीनक्रीज पर हैं। मुशफिकुररहीम ने करियर का 35वां अर्धशतक लगाया। वे 83 रन बनाकर आउट हुए।इससे पहले शाकिब अल हसन 51 रन बनाकर आउट हुए। वे इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके 6 मैच में 476 रन हो गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा। वॉर्नर के 6 मैच में 447 रन हैं।

इससे पहले ओपनर लिटन दास 16 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद शाकिब और तमीम इकबाल ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। तमीम को 36 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद नबी ने बोल्ड कर दिया। सौम्य सरकार 3 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर पवेलियन लौटे। महमूदुल्लाह 27 रन बनाकर गुलबदीन की गेंद पर आउट हुए।

शाकिब ने इस वर्ल्ड कप में 5वीं बार 50+ का स्कोर किया

शाकिब ने वर्ल्ड कप में अपना1000 रन पूरा किया। वे टूर्नामेंट के इतिहास में 1000+ रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के 19वें बल्लेबाज हैं। शाकिब ने इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। वे दो शतक भी लगा चुके हैं। 6 मैच में उन्होंने 5 बार 50+ का स्कोर किया।

मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसादेक हुसैन की वापसी

बांग्लादेश ने टीम में दो बदलाव किए। अनुभवी शब्बीर रहमान और रूबेल हुसैन को टीम से बाहर कर दिया गया। मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसादेक हुसैन की वापसी हुई। वहीं, अफगानिस्तान ने भी दो बदलाव किए। आफताब आलम औरहजरतउल्ला जजाई की जगहसमीउल्ला शिनवारी और दौलत जादरान को टीम में जगह दी गई।

दोनों टीमें
बांग्लादेश :मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

अफगानिस्तान :गुलबदीन नइब (कप्तान), रहमत शाह,हसमतउल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान,समीउल्ला शिनवारी, इकरम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, दौलत जादरान, मुजीब उर रहमान।

बांग्लादेश को हर हाल में जीत चाहिए

अंक तालिका में बांग्लादेश की टीम छठे स्थान पर है। उसके 6 मैच में 5 अंक हैं। उसने दो मुकाबले जीते और 3 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मैच जीतना होगा। वहीं, अफगानिस्तान की टीम 6 मैच में एक भी नहीं जीती। वह अंक तालिका में दसवें स्थान पर है।

बांग्लादेश v/s अफगानिस्तान हेट टू हेड

साल  कौन जीता मैदान
2014 अफगानिस्तान फातुल्लाह
2015 बांग्लादेश कैनबरा
2016 बांग्लादेश ढाका
2016 अफगानिस्तान ढाका
2016 बांग्लादेश ढाका
2018 अफगानिस्तान अबुधाबी
2018 बांग्लादेश अबुधाबी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.