IPL LIVE / दिदिल्ली ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया, अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची

राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए, रियान पराग ने 50 रन की पारी खेली दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और इशांत शर्मा ने 3-3 विकेट लिए राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

0 388,265

नई दिल्ली . आईपीएल के 53वें मैच में शनिवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 116 रन का लक्ष्य दिया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के 3 विकेट गिर चुके हैं। ऋषभ पंत और कॉलिन इनग्राम क्रीज पर हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ हैं।

शिखर और पृथ्वी को ईश सोढ़ी ने पवेलियन भेजा। सोढ़ी ने दोनों को लगातार 2 गेंदों पर आउट किया। धवन ने 12 गेंद पर 16 और पृथ्वी ने 8 गेंद पर 8 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 9 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस गोपाल की गेंद पर लिविंगस्टोन ने लॉन्ग ऑन पर उनका कैच पकड़ा।

रियान पराग अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने

राजस्थान के लिए 17 साल के रियान पराग ने 50 रन की पारी खेली। वे आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। लियम लिविंगस्टन ने 14 और श्रेयस गोपाल ने 12 रन का योगदान दिया। टीम के अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। दिल्ली के लिए अमित मिश्रा और इशांत शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट को दो सफलता मिली।

पावरप्ले में राजस्थान के चार विकेट गिरे

इससे पहले राजस्थान की शुरुआत खराब रही। टीम के चार बल्लेबाज पावरप्ले में ही आउट हो गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 2 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर शिखर धवन को कैच थमा बैठे। इशांत ने इसके बाद लियम लिविंगस्टन और महिपाल लोमरोर (8) को आउट किया। संजू सैमसन 5 रन बनाकर रन आउट हो गए।

अमित मिश्रा हैट्रिक से चूके

पावरप्ले के बाद अमित मिश्रा ने श्रेयस गोपाल को 12वें ओवर में पंत के हाथों स्टंप करवाया। अगली ही गेंद पर उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी (0) को पवेलियन भेज दिया। मिश्रा हैट्रिक से चूक गए। कृष्णप्पा गौतम का कैच ट्रेंट बोल्ट ने छोड़ दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने गौतम (6) को आउट कर दिया। बोल्ट ने ईश सोढ़ी (6) और पराग को आउट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.