Cyclone Fani : फानी तूफान से सहमा ओडिशा, पुरी में 245 KM की रफ्तार से हवाओं का प्रहार

श्रीकाकुलम में 20 मकान ढहेगए हैं और कुछ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. फानी तूफान ओडिशा तट को पार कर गया है. फानी पुरी के 15 किमी दक्षिण पश्चिम तट को पार कर गया है. विशाखापट्टनम और उसके आसपास के इलाकों में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे विशाखापट्टनम से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी. लोगों से अपील की गई है कि वह इस स्पेशल ट्रेन का इस्तेमाल करें.

0 389,521

भुवनेश्वर। तूफान फानी ओडिशा के पुरी तट से टकरा गया है. पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इससे पहले भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. इस दौरान समंदर में काफी ऊंची लहरें उठने लगीं. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है.

खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सरकारी इंतजामों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है और समंदर में काफी ऊंची लहरें उठने लगी हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज 170 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फानी तूफान पुरी के आसपास गोपालपुर और चंदबली के बीच ओडिशा तट से टकराने वाला है. प्रशासन पहले से ही मुस्तैद है.

समुद्री किनारों से लोगों को हटा कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है. सरकारी इंतजामों और तूफान से लड़ने की तैयारियों पर खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पैनी नजर बनाए हुए हैं।

  • बंगाल के सभी सरकारी स्कूलों ने आज से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. फानी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियां पहले कर दी गई हैं.
  • कोलकाता एयरपोर्ट आज रात 9:30 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगा.
  • फानी तूफान के कारण ओडिशा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. वहीं संचार सेवा भी ठप हो गया है.

  • ओडिशा के मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद भुवनेश्वर में बैठक कर रहे हैं. वहीं पुरी में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत हो गई है.
  • हैदराबाद के मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है.
  • पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अगले 48 घंटे के लिए अपनी चुनावी जनसभाओं को रद्द कर दिया है.
  • चक्रवाती तूफान पुरी तट से टकरा गया है. पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

  • मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 175-185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. इससे पहले 7.30 बजे पुरी में 174 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चल रही थी.
  • मौसम विभाग के मुताबिक फानी तूफान सुबह 7.30 बजे पुरी से 40 किमी दूर था.
  • फानी के कारण 10 और ट्रेनों को रद्द किया गया है.अब तक 157 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं
  • ओडिशा तट से टकराने के बाद फानी कमजोर होते हुए उत्तर पूर्व की बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तब उसकी रफ्तार अधिकतम 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाएगी.
  • राहत और बचाव के लिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान, झारखंड और केरल में NDRF की कई टीमें लगाई गई हैं. कई राज्यों की NDRF टीमों को अलर्ट पर रखा गया है.

  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा है.
  • फानी की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी. यह तूफान पुरी के पास सुबह साढ़े नौ बजे दस्तक देगा.
  • फानी को देखते हुए 34 राहत दलों और 3 तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है. भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री तथा चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है.इसके अलावा राहत के लिए  4 हेलिकॉप्टर भी लगाए गए हैं

  • फानी से ओडिशा के करीब 10 हजार गांव और 52 शहर प्रभावित होंगे.
  • स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है.
  • ओडिशा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट को आधी रात और पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को रात साढ़े नौ बजे से बंद कर दिया गया. भुवनेश्वर एयरपोर्ट 24 घंटे तक बंद रहेगा, जबकि कोलकाता एयरपोर्ट शुक्रवार शाम 6 बजे तक बंद रहेगा
  • फानी के खतरे को देखते हुए ओडिशा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +916742534177 जारी किया गया है.
पुलिस की लोगों से सुरक्षित स्थान पर चलने की अपील

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

फानी के कारण 10 और ट्रेनें रद्द

फानी के कारण 10 और ट्रेनों को रद्द किया गया है. अब तक 157 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.

ओडिशा तट से टकराने के बाद होगा कमजोर

जानकारों के मुताबिक, ओडिशा तट से टकराने के बाद तूफान कमजोर होते हुए उत्तर पूर्व की बढ़ते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचेगा. तब उसकी रफ्तार अधिकतम 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाएगी.फानी के चार मई को भारत से निकलकर बांग्लादेश पहुंचने की संभावना है. फानी के पिछले 2 दशकों में सबसे खतरनाक चक्रवाती तूफान साबित होने की आशंका जताई जा रही है।

14 जिलों के प्रभावित होने की आशंका

फानी से निपटने के लिए एनडीआरएफ के जवान मुस्तैद हैं. राहत और बचाव के लिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान, झारखंड और केरल में NDRF की कई टीमें लगाई गई हैं. कई राज्यों की NDRF टीमों को अलर्ट पर रखा गया है, जिसे खतरे से निपटने के लिए जरूरत के हिसाब से तुरंत प्रभावित इलाकों में भेजा जा सके. नौसेना ने भी अपनी ओर से मुकम्मल इंतजाम किए हैं. फानी तूफान से ओडिशा के 14 जिलों के प्रभावित होने की आशंका है. इसमें पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपारा, बालासोर, भदरक, गंजम,खुर्दा, जाजपुर, नयागढ़, कटक, गाजापटी,मयूरभंज, ढेंकानाल और कियोंझार शामिल हैं।

राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मदद करने को कहा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा है।

नौसेना ने राहत इंतजाम में अपने पोत और कर्मियों को तैनात किया

भारतीय तटरक्ष बल और नौसेना ने भी राहत इंतजाम में अपने पोत और कर्मियों को तैनात किया है.  तट रक्षक बल ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवाती तूफान फोनी को देखते हुए 34 राहत दलों और चार तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है. नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि भारतीय नौसेना के पोत सहयाद्री, रणवीर और कदमत को राहत सामग्री तथा चिकित्सा दलों के साथ तैनात किया गया है, जिससे वे चक्रवात के तटीय इलाके से गुजरने के फौरन बाद राहत कार्य शुरू कर सकें।

साढ़े नौ बजे देगा दस्तक

तटीय ओडिशा में चक्रवात फानी की वजह से बारिश और तेज हवाएं चलने के बीच राज्य सरकार ने 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और लोगों से शुक्रवार को घरों में रहने की सलाह दी. यह तूफान पुरी के पास सुबह साढ़े नौ बजे दस्तक देगा.ओडिशा के मुख्य सचिव ए पी पधी ने कहा कि चक्रवात के धार्मिक नगरी पुरी के बेहद करीब शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने की आशंका है और इसके यहां टकराने की पूरी प्रक्रिया चार-पांच घंटे की होगी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.