श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को लगातार चौथी बार हराया, 20 रन से जीत दर्ज की; मलिंगा ने 4 विकेट लिए

श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 232 रन बनाए, एंजेलो मैथ्यूज 85 रन बनाकर नाबाद रहे अविष्का फर्नांडो 49 और कुसल मेंडिस 46 रन बनाए, मलिंगा के वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे हो गए अंक तालिका में इंग्लैंड दूसरे और श्रीलंका छठे स्थान पर

0 863,614

लीड्स. ववर्ल्ड कप के 27वें मुकाबलें में शुक्रवार को श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड को 20 रन से पराजित कर दिया। वर्ल्ड कप इतिहास में लंकाई टीम की इंग्लैंड पर यह लगातार चौथी जीत है। वह पिछली बार 1999 में हारा था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 232 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 47 ओवर में 212 रन पर सिमट गई। श्रीलंका की जीत के हीरो अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा रहे। उन्होंने जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और जोस बटलर को आउट किया।बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं। जो रूट ने 57 रन बनाए। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। रूट ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 88 रन की पारी खेली थी। उन्होंने स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। उन्हें मलिंगा ने आउट किया। वर्ल्ड कप में मलिंगा के 50 विकेट पूरे हो गए। जोस बटलर (10) को मलिंगा ने पवेलियन भेजा। मोइन अली (16) को धनंजय ने आउट किया।

इससे पहले जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बगैर मलिंगा की गेंद पर पवेलियन लौट गए। जेम्स विंस 18 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मलिंगा की गेंद पर कुसल मेंडिस ने उनका कैच लिया। कप्तान इयॉन मॉर्गन 21 रन बनाकर इसुरू उदाना की गेंद पर आउट हुए।

आर्चर-वुड ने 3-3 विकेट लिए

श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 232 रन बनाए। उसके लिए पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 85 रन की पारी खेली। अविष्का फर्नांडो ने 49 और कुसल मेंडिस ने 46 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए। आदिल रशीद को दो सफलता मिली।

आर्चर

मैथ्यूज ने दो खिलाड़ियों के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की

कुसल मेंडिस और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज ने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया। अविष्का ने मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। मैथ्यूज ने धनंजय डी सिल्वा के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। धनंजय ने 29 रन की पारी खेली। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने एक रन बनाकर आउट हो गए।

आर्चर एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज

आर्चर के इस वर्ल्ड कप में 15 विकेट हो गए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। आर्चर ने इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए। उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को पीछे छोड़ा। फ्लिंटॉफ ने 2007 में 14 विकेट लिए थे। इस मामले में इयान बॉथम पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 1992 में 16 विकेट लिए थे।

इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज विकेट साल
इयान बॉथम 16 1992
जोफ्रा आर्चर 15 2019
एंड्रयू फ्लिंटॉफ 14 2007
वी. मार्क्स 13 1983
ई. हेमिंग्स 13 1987

थिरिमाने और श्रीवर्धना श्रीलंकाई टीम से बाहर

श्रीलंका ने टीम में दो बदलाव किए। बल्लेबाज लहिरू थिरिमाने और मिलिंदा श्रीवर्धना को टीम से बाहर कर दिया। दोनों की जगह अविष्का फर्नांडो और जीवन मेंडिस को टीम में लिया। दूसरी ओर इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली का यह 100वां वनडे हैं। मैच से पहले इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान स्टीवन गेरार्ड ने उन्हें बधाई दी।

दोनों टीमें
इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, इसुरू उदाना, लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.