कांग्रेस में हाशिये पर डाल दिए गए गुलाम नबी भाजपा के करीब पहुंचे, आजाद का हुआ जोरदार स्वागत

कार्यक्रम स्थल अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र पर आजाद के रंग-बिरंगे पोस्टर लगे हुए थे। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने किया था।

0 1,000,233

नई दिल्ली, आइएएनएस। गांधी परिवार द्वारा कांग्रेस में हाशिये पर डाल दिए गए वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद सत्तारूढ़ भाजपा के कुछ और करीब पहुंच गए हैं। यह दुर्लभ अवसर शनिवार को सामने आया, जब आजाद मोदी सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।

कई केंद्रीय मंत्रियों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का किया जोरदार स्वागत

कार्यक्रम स्थल अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र पर आजाद के रंग-बिरंगे पोस्टर लगे हुए थे। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का जोरदार स्वागत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने किया था।

राज्यसभा से विदायी के अवसर पर पीएम मोदी ने आजाद की काफी प्रशंसा की थी

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से विदायी के अवसर पर आजाद की काफी प्रशंसा की थी। एक समय राजीव गांधी के प्रबल समर्थक माने जाने वाले आजाद को कांग्रेस में राहुल गांधी का खेमा असंतुष्ट मानता है। उनको राज्यसभा में एक और कार्यकाल नहीं दिया गया। कुछ दिनों बाद गांधी परिवार के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा में आजाद की जगह विपक्ष का नेता बना दिया गया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.