सेहतनामा- रूस में बनी कैंसर वैक्सीन कितनी कारगर:क्या कैंसर का इलाज हो जाएगा आसान, जानिए हर जरूरी सवाल का जवाब

रूस के द्वारा बनाई कैंसर की वैक्सीन की कीमत 2.5 लाख रुपए होगी. रूस के लोगों को यह वैक्सीन फ्री में मिलेगी.

0 1,000,058

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर की वैक्सीन बना ली है। साल 2024 की शुरुआत में ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि वे कैंसर की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब हैं। यह एक mRNA वैक्सीन है। इसके क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि वैक्सीन से कैंसर ट्यूमर का इलाज करने में मदद मिल सकती है। रूस की इस खोज को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है।

कैंसर दुनिया की सबसे घातक बीमारियों में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, पूरी दुनिया में कार्डियोवस्कुलर डिजीज के बाद सबसे ज्यादा मौतें कैंसर के कारण होती हैं। पूरी दुनिया में हर साल लगभग 6.1 करोड़ लोगों की मौत होती है, जिसमें से 1 करोड़ लोगों की मौत कैंसर के कारण होती है। इसका मतलब है कि दुनिया में हर 6 मौतों में से एक मौत कैंसर के कारण होती है।

इसलिए रूस की इस खोज को पूरी दुनिया बड़ी उम्मीद की नजर से देख रही है। इससे सबकुछ बदल सकता है। हर साल लाखों लोगों की जान बच सकती है।

इसलिए ‘सेहतनामा’ में आज इस वैक्सीन से जुड़े सभी सवालों के जवाब जानेंगे। साथ ही जानेंगे कि-

  • कैंसर क्या होता है?
  • इस कैंसर वैक्सीन की संभावित कीमत क्या होगी?
  • यह कब तक तैयार होकर बाजार में आ जाएगी?
  • इसे एक घंटे में तैयार करने का दावा कितना सही है?

सवाल: कैंसर क्या है?

जवाब: हमारे शरीर में करीब 30 लाख करोड़ कोशिकाएं होती हैं। ये सभी एक निश्चित पैटर्न में नियंत्रित तरीके से बढ़ती हैं और एक समय के बाद खुद ही नष्ट हो जाती हैं। लेकिन कैंसर होने पर यह नियंत्रित पैटर्न बिगड़ने लगता है और एक जानलेवा बीमारी का रूप ले लेता है। दिल्ली के एक्शन कैंसर हॉस्पिटल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. समित पुरोहित बहुत आसान शब्दों में कैंसर को कुछ इस तरह एक्सप्लेन करते हैं–

सवाल: यह कैंसर वैक्सीन किस स्टेज पर है?

जवाब: कैंसर वैक्सीन का प्री-क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो चुका है। इसमें यह सफल रही है। क्लिनिकल ट्रायल और अप्रूवल के बाद इसे बाजार में लाया जा सकता है।

किसी वैक्सीन को बाजार में आने से पहले कई स्टेज से गुजरना होता है। सबसे पहले वैज्ञानिक रिसर्च करते हैं। इसके बाद वैक्सीन का प्री-क्लिनिकल ट्रायल होता है। प्री-क्लिनिकल का अर्थ है कि जब कोई दवा या वैक्सीन इंसानों से पहले लैब में, चूहों पर या किसी और तरीके से टेस्ट की जाती है।

अगर प्री-क्लिनिकल ट्रायल सफल रहता है तो इसके बाद क्लिनिकल ट्रायल किया जाता है। क्लिनिकल ट्रायल का अर्थ है दवा या वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करना।

क्लिनिकल ट्रायल के बाद रेगुलेटरी रिव्यू होता है। सबकुछ सही रहने पर इसके प्रोडक्शन के लिए अप्रूवल मिलता है। इसके बाद जब इसे तैयार कर लिया जाता है तो क्वालिटी चेक के बाद बाजार में लाया जाता है।

सवाल: इस वैक्सीन को मार्केट में आने में कितना टाइम लगेगा?

जवाब: रूस की सरकार ने कहा है कि वैक्सीन साल 2025 के शुरुआती महीनों में ही उपलब्ध हो जाएगी। इसे रूसी कैंसर पेशेंट्स को फ्री में लगाया जाएगा। हालांकि इसे अभी सिर्फ रूस के लिए तैयार किया गया है। यह दूसरे देशों के लिए कब तक उपलब्ध होगी, इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।

सवाल: इस वैक्सीन की संभावित कीमत क्या होगी?

जवाब: रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के प्रमुख एंड्री काप्रिन के मुताबिक, रूस में राज्य के लिए इस वैक्सीन के हर डोज की कीमत 300,000 रूबल यानी 2 लाख 46 हजार रुपये के आसपास होगी। ग्लोबल मार्केट में आने पर इस कीमत में एक्सपोर्ट और प्रिजर्व करने के खर्च भी जुड़ सकते हैं। इसलिए इसकी कीमत में बदलाव हो सकता है।

सवाल: यह वैक्सीन कैसे काम करेगी?

जवाब: यह mRNA वैक्सीन है। mRNA का मतलब है मैसेंजर-RNA। यह इंसानों के जेनेटिक कोड का एक हिस्सा है। यह हमारी कोशिकाओं में प्रोटीन बनाता है। इसे ऐसे समझिए कि जब हमारे शरीर पर कोई वायरस या बैक्टीरिया हमला करता है तो mRNA टेक्नोलॉजी हमारी सेल्स को उस वायरस या बैक्टीरिया से लड़ने के लिए प्रोटीन बनाने का मैसेज भेजती है।

सवाल: यह वैक्सीन कितने तरह के कैंसर पर असर करेगी?

जवाब: यह वैक्सीन अब तक प्री-क्लिनिकल ट्रायल में ब्रेस्ट, लंग्स और कोलोन कैंसर के खिलाफ सफल रही है। हालांकि रिसर्चर्स का कहना है कि इसमें सभी तरह के कैंसर का इलाज करने की क्षमता है।

सवाल: ये वैक्सीन कैंसर की किस स्टेज तक कारगर होगी?

जवाब: यह वैक्सीन कैंसर की शुरुआती स्टेज में बहुत अधिक प्रभावी है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस स्टेज तक इसका प्रभाव रहता है। यह बताया गया है कि यह वैक्सीन शरीर के नेचुरल डिफेंस सिस्टम को मजबूत करेगी। इसकी मदद से ट्यूमर की ग्रोथ धीमी की जा सकती है। यह एक बार कैंसर खत्म होने के बाद दोबारा पनपने से रोक सकती है। अगर शुरुआती स्टेज का कैंसर है तो उसे पूरी तरह खत्म कर सकती है।

सवाल: क्या वैक्सीन लगाने के बाद रेडिएशन और कीमोथेरेपी की जरूरत नहीं रहेगी?

जवाब: यह वैक्सीन सिर्फ शुरुआती स्टेज के कैंसर को पूरी तरह खत्म करने में सक्षम है। अगर कैंसर एडवांस स्टेज में है तो वैक्सीन की मदद से कैंसर की ग्रोथ स्लो की जा सकती है। इसके साथ कीमोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी लेने की जरूरत पड़ सकती है। यह डॉक्टर कैंसर की स्टेज, लक्षण और पेशेंट की ओवरऑल हेल्थ कंडीशन के मुताबिक तय कर सकते हैं।

सवाल: क्या ये वैक्सीन कैंसर के बाद लगेगी या बचाव के लिए लगाई जा सकती है?

जवाब: इस वैक्सीन के बारे में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि इसका उद्देश्य कैंसर पेशेंट्स का इलाज करना है न कि पेशेंट्स में ट्यूमर बनने से रोकना। इसका मतलब है कि यह वैक्सीन कैंसर होने पर इलाज के लिए इस्तेमाल की जाएगी। यह किसी व्यक्ति को कैंसर होने से बचाने में सक्षम नहीं है।

सच यह है कि कैंसर के लिए ऐसी वैक्सीन बनाना बायलॉजिकल तौर पर संभव ही नहीं है, जिससे कैंसर होने से रोका जा सके। ऐसा इसलिए क्योंकि कैंसर कोई बीमारी नहीं है। यह शरीर में हजारों अलग-अलग स्थितियों का परिणाम है।

सवाल: क्या एक बार वैक्सीन लगने के बाद कैंसर फिर से डेवेलप हो सकता है?

जवाब: हां, ऐसा हो सकता है। यह वैक्सीन एक तरह की पर्सनलाइज्ड कैंसर वैक्सीन है। इसमें व्यक्ति के कैंसर ट्यूमर का कुछ हिस्सा लेकर यह वैक्सीन तैयार की जाती है। अगर उसी व्यक्ति को ठीक होने के बाद में किसी दूसरी तरह का कैंसर डेवेलप हो जाए तो उसके लिए नई वैक्सीन तैयार करनी पड़ेगी।

सवाल: क्या हर कैंसर पेशेंट के लिए 1 घंटे के भीतर वैक्सीन तैयार हो जाएगी?

जवाब: आमतौर पर वैक्सीन तैयार करने में बहुत समय लगता है। रूस इस वैक्सीन को बनाने के लिए कस्टमाइज्ड mRNA का उपयोग करके कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करेगा। इसमें इवाननिकोव इंस्टीट्यूट की मदद ली गई है, जो इस पूरे काम को करने के लिए AI की सहायता लेगा। न्यूरल नेटवर्क कंप्यूटिंग की मदद से वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में महज आधे घंटे से एक घंटे का समय लगना चाहिए।

सवाल: क्या इस वैक्सीन के आने के बाद कैंसर एक बड़ी बीमारी नहीं रह जाएगी?

जवाब: पूरी दुनिया इस वैक्सीन को जिस उम्मीद की नजर से देख रही है, अगर सभी परिणाम उतने ही सकारात्मक रहते हैं तो कैंसर का इलाज पहले से काफी आसान हो जाएगा।

सवाल: वैक्सीन पर दुनिया के बड़े डॉक्टर क्या कह रहे हैं?

जवाब: जब तक यह वैक्सीन रेगुलेटरी बॉडी के अप्रूवल के बाद बाजार में नहीं आ जाती है, डॉक्टर्स इस बारे में बहुत कुछ कहने से बच रहे हैं। हालांकि वैक्सीन बनाने के लिए AI के इस्तेमाल पर सवाल उठ रहे हैं।

 

मास्को : रूस के द्वारा कैंसर वैक्सी की घोषणा किए जाने के बाद से दुनियाभर के कैंसर मरीजों में उम्मीद जगी है. कैंसर का इलाज महंगा होने के साथ ही वैक्सीन नहीं मिलने की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है. इस बारे में रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिचर्स सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई काप्रिन ने कहा कि रूस की इस कैंसर वैक्सीन को अलग-अलग के मरीजों के लिए अलग-अलग बनाया जाएगा. हालांकि रूस के सभी नागरिकों के लिए फ्री में उपलब्ध होगी. इस विशेषता की वजह से इस वैक्सीन की कीमत करीब 2.5 लाख रुपए होगी.

हालांकि दुनिया के बाकी देशों को यह वैक्सीन कब तक मिलेगी, इसको लेकर काप्रिन ने कोई जानकारी नहीं प्रदान की. 2025 में कैंसर की वैक्सीन लॉन्च होगी रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उसके द्वारा कैंसर के खिलाफ एक टीका बना लिया है जिसको 2025 के शुरू में रूस के कैंसर रोगियों को फ्री में लगाया जाएगा. वहीं रूस की समाचार एजेंसी तास के मुताबिक रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिचर्स सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनकल पर इस वैक्सीन के बारे में जानकारी दी.

काप्रिन ने बताया कि ये वैक्सीन प्रीक्लिनकल ट्रायल में कारगर साबित हुई है. इससे ट्यूमर का विकास धीमा होने के साथ उस पर 80 फीसदी तक कमी देखी गई है. साथ ही इस वैक्सीन को मरीजों के ट्यूमर सेल्स के डेटा के आधार पर स्पेशल प्रोग्राम के जरिए डिजाइन किया जाता है. वैक्सीन का असर 48 घंटो में होगा वहीं रूस की फेडरल मेडिकल बायोलॉजिकल एजेंसी की प्रमुख वेरोनिका स्वोर्त्सकोवा ने वैक्सीन के काम करने के तरीके को मेलानोमा (स्किन कैंसर) के जरिए समझाया.

उन्होंने बताया कि सबसे पहले कैंसर के रोगी में से कैंसर सेल्स का नमूना लिया जाता है. इसके बाद वैज्ञानिक ट्यूमर के जीन की सीक्वेंसिंग करते हैं. इसके बाद कैंसर सेल्स में बने प्रोटीन को चिन्हित किया जाता है. प्रोटीन की पहचान के बाद पर्सनलाइज्ड एमआरएनए वैक्सीन बनाई जाती है. R को लगाई जाने वाली कैंसर वैक्सीन शरीर को T सेल्स बनाने का निर्देश प्रदान करती है. ये T सेल्स ट्यूमर पर हमला कर कैंसर को खत्म कर देती हैं. इसके बाद मनुष्य का शरीर ट्यूमर सेल को पहचानने लगता है, जिससे कैंसर दोबारा नहीं लौटता है.

इस संबंध में अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के कैंसर एक्सपर्ट एलियास सयूर के अनुसार इस टेक्निक से बन रही वैक्सीन ने ब्रैन कैंसर के लिए 48 घंटों से भी कम समय में असर दिखने लगा था. एक और वैक्सीन का एलान करेगा रूस रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल मेडिकल रिसर्च रेडियोलॉजिकल सेंटर की वेबसाइट के अनुसार कैंसर से लड़ने के लिए दो तरह की खोज में जुटे हुए थे. इनमें पहली एमआरएनए वैक्सीन के अलावा दूसरी ऑन्कोलिटिक वायरोथेरेपी है.

इस थेरेपी के अंतर्गत प्रयोगशाला में मॉडिफाई इंसान के वायरस से कैंसर सेल्स पर निशाना साधते हुए संक्रमित कर दिया जाता है. इसकी वजह से वायरस कैंसर सेल्स में अपने आप मल्टीप्लाय करते हैं. फलस्वरूप इसका नतीजा ये होता है कि कैंसर सेल नष्ट हो जाती है. यानी इस थेरेपी में ट्यूमर को सीधे तौर पर नष्ट करने की जगह इम्युनिटी को सक्रिय करके कैंसर सेल्स नष्ट की जाती है. इस थेरेपी के लिए बनाई जा रही वैक्सीन का नाम एंटेरोमिक्स है। इस वैक्सीन का रिसर्च साइकिल पूरा हो चुका है. जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.