जान बचानी है तो जानिए, क्वारंटाइन क्या है और इस दौरान अपना वक्त कैसे बिताएं

कोरोना वायरस या सर्दी जुकाम के संक्रमण से दूसरों को बचाने का बेहतरीन उपाय क्वारंटाइन है. मगर क्वारंटाइन में समय बीताना बहुत कठिन हो जाता है. ऐसे में इसे आपको सकारात्मक तरीके से लेना चाहिए. इस दौरान आपके पास समय काटने के लिए किताबों से बेहतर अच्छा साथी नहीं हो सकता.

0 1,000,325

कोरोना वायरस के संक्रमण में आने से बचाव का सबसे बेहतरीन उपाय क्वारंटाइन है. अगर आपको कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह है या फिर सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं और चाहते हैं कि दूसरे लोग संक्रमण से बचें तो इसके लिए क्वारंटाइन है. लेकिन क्या आप जानते हैं क्वारंटाइन क्या है ? फिर क्वारंटाइन में जाने पर क्या करें जिससे आपका समय कट जाए ?

क्वारंटाइन का कैसे करें सदुपयोग ? 

सबसे पहले तो ये जान लें कि क्वारंटाइन का मतलब खुद को अपने घर के एक कमरे में अलग थलग कर लेना होता है. इससे आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य या किसी दूसरे शख्स को वायरस का संक्रमण नहीं फैलेगा. कोरोना या सर्दी जुकाम के लक्षण दिखने पर 14 दिन का होम क्वारंटाइन कारगर उपाय है. जानकारों का मानना है कि कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने में 14 दिन लग जाते हैं. लेकिन इस दौरान खुद को अलग-थलग कर लेना उबाउ हो जाता है. एकांतवास में समय बीताना बहुत कठिन हो जाता है. समय कटते नहीं कटता.

 

एकांतवास को सकारात्मक लें 

 

ऐसे में एकांतवास में जाने पर आप बजाय नकारात्मक सोचने के इसको सकारात्मक तरीके से भी ले सकते हैं. इस दौरान आपके पास पर्याप्त समय मिल जाता है भाग दौड़ भरी जिंदगी से आराम करने को. तो अगर आप क्वारंटाइन में हैं तो घर के अधूरे काम को पूरा कर समय का सदुपयोग कर सकते हैं. अपने आप को व्यस्त रखने के लिए अलमारी को दुरुस्त करें. गैर जरूरी कपड़ों को अलमारी से बाहर निकाल कर रख दें. आजकल भाग दौड़ की जिंदगी में स्वास्थ्य पर ध्यान देना भी मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में क्वारंटाइन में जाने पर आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकते हैं. व्यायाम और बागबानी कर खुद को व्यस्त और स्वस्थ रख सकते हैं. और सबसे जरूरी बात ये है कि किताबों से अच्छा साथी कोई नहीं हो सकता.

 

काम की बातें-

  1. सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाए, किसी भी स्थिति में नकारात्मक न सोचें
  2. घर वालों के साथ वक्त गुजारें, ये अच्छा मौका है कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में घर वालों के साथ रहने का मौका मिल रहा है
  3. अल्मारी दुरुस्त करें, ऐसा अक्सर होता है कि वक्त नहीं मिलती है और हम अपने बिखरे काम को सही नहीं कर पाते, अब अच्छा मौका है
  4. खाना बनाएं- जी हां, खाना सीखने और बच्चों और परिवार वालों के साथ खाना बनाना का अच्छा मौका है
  5. कुछ नयी सीखे- हर क्षेत्र में कुछ नया सीखें- इस वक्त ऑनलाइन तरीके से आप कुछ भी सीख सकते हैं
  6. बच्चों को नई नई चीज़ें बताएं, सिखाएं, खुद भी मजे के साथ बच्चों के साथ रहें
  7. व्यायाम करें- वक्त मिला है तो घर पर ही व्यायाम कर सकते हैं
  8. बच्चों के साथ इंडौर गेम्स खेल सकते हैं
  9. सही खबर फैलाएं, इस मौके का इस्तेमाल सही खबर फैलाने में इस्तेमाल कर सकते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.